हर इंसान की चाहत होती है कि उसकी रिलेशनशिप ऐसी हो जहां उसे प्यार सम्मान और भरोसा मिले. पार्टनर जब उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो बहुत निराशा महसूस होती है. ऐसे रिलेशनशिप में रिश्ते का भविष्य भी सुरक्षित नहीं रहता है. अगर आपको लगता है, कि आप ऐसे इंसान को पसंद करने लगे हैं जिसका तालमेल आपके साथ नहीं बैठ पा रहा है तो रिश्ता चलाना मुश्किल लगने लगता है. वो फिर या तो ऐसे रिश्ते से बाहर आने के बहाने ढूंढने लगते हैं या खुद को स्ट्रेस्ड और उदास फील करवाना जारी रखते हैं. अगर आप भी एक सच्चा रिलेशनशिप चाहती हैं, तो पार्टनर के चुनाव के समय ये गलतियां ना करें.
रिश्ता आगे बढ़ाने की जल्दबाजी- भले ही आपको पार्टनर कितना भी पसंद क्यों ना हो उसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने की जल्दबाजी ना दिखाएं. अगर आपने समय से पहले उनके बारे में काफी चीजें अपने मन से ही सोच ली हैं तो हो सकता है कि आपको आगे चलकर निराशा हाथ लगे. हो सकता है कि आप उनको जितना महत्व दे रही हों उतनी वो आपको ना देते हों. इसलिए पहले चीजों को और खुलकर सामने आनें दें.
अपने भावनाओं को नजरअंदाज करना- कई बार किसी नए रोमांटिक रिलेशन की शुरुआत के बाद हम, उन फीलिंग्स को इग्नोर करते हैं या ध्यान ही नहीं देते, कि आखिर हमें उनका साथ लग कैसा रहा है. ये तरीका गलत है. आपको ध्यान देना चाहिए कि वास्तव में उनके साथ रहते हुए आप कैसा महसूस कर रहे हैं और उस हिसाब से ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं.
रिश्ते की जरूरतें ना समझना- आपको ये समझना होगा कि रिलेशनशिप में आप वास्तव में अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं. हर किसी को अपने पार्टनर से प्यार और सहयोग की जरूरत होती है. अगर आपके रिश्ते में ये नहीं है तो ऐसे रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं. इसलिए अपने रिश्ते की जरूरतों को जरूर समझें.
बहुत जल्दी लगाव बना लेना- अक्सर लोगों को अपने रिश्ते को नाम देने की ऐसी जल्दबाजी होती है कि वो डेटिंग के समय ही अपने पार्टनर को सब कुछ मान बैठते हैं. उसकी पसंद को अपना बना लेते हैं और हर वो काम करने लगते हैं जिसमें उनके पार्टनर को खुशी मिलती है. बिना किसी को भी ठीक से जाने उससे जरूरत से ज्यादा लगावा रखना आपके दुखी होने का भी कारण बन सकता है.
क्या आपने अपने लिए सही पार्टनर को चुना है? इन बातों से जानें
देर से शादी करने के होते हैं ये नुकसान, जानें क्या है सही उम्र