स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। 92 साल की लता मंगेशकर 29 दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती की गई थी लेकिन लगातार उनकी सेहत में उतार चढ़ाव जारी रहा। आज फिर उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनके निधन से बॉलीवुड, समूचे देश और विश्व में उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ। अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। पीएम मोदी, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, जावेद अख्तर समेत कई जानी-मानी हस्तियां अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
लता मंगेशकर को संगीत जगत का आखिरी सलाम, कैलाश खेर, अभिजीत ने ऐसे किया याद
लता मंगेशकर पिछले महीने ही कोरोना से संक्रमित हुई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था जिसके चलते तबीयत ज्यादा खराब हो गई था।
जब लता मंगेशकर ने पीएम मोदी की मां हीरा बा को लिखा था पत्र, ‘आपके बेटे और मेरे भाई…’
लता मंगेशकर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले हफ्ते खबर आई कि उनकी तबीयत में सुधार है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। लेकिन आज एकाएक उनकी तबीयत फिर खराब हुई और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया लेकिन कई घंटों की अथक मेहनत के बाद भी स्वर कोकिला को बचाया नहीं जा सका।
खुद लताजी ने ‘जहर’ देने वाली घटना का किया था जिक्र, पढ़िए उस दर्दनाक हादसे की कहानी
दुनिया भर में स्वर कोकिला को नाम से मशहीर लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा की सबसे सफल पार्श्व गायिका कहा जाता है। पिता द्वारा दी गई संगीत विद्या के बल पर लता जी ने महज 13 साल की उम्र से अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। उन्होंने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। केंद्र सरकार की ओर से लता जी को भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।