Monday, February 7, 2022
Homeमनोरंजन'लता मंगेशकर की याद में बहन आशा भोसले ने शेयर की बचपन...

लता मंगेशकर की याद में बहन आशा भोसले ने शेयर की बचपन की तस्वीर


Image Source : INSTAGRAM/ASHA BHOSLE
Lata Mangeshkar and Asha Bhosle

Highlights

  • 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हो गया।
  • लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी।

महान गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के अंतिम सफर के दौरान फूलों से सजी एक ट्रक को उनके घर से शिवाजी पार्क ले जाया गया था। इस ट्रक में सेना बल के साथ लता मंगेशकर के परिवार वालों में उनकी बहनें भी सवार थीं।

पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आशा भोसले ने अपनी बड़ी बहन की याद में बचपन की एक तस्वीर साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

रविवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 88 साल की आशा भोसले ने अपने बचपन के दिनों की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं।” 

फिल्म बिरादरी के कई सदस्यों और फैंस ने इस तस्वीर पर कमेंट किया। एआर रहमान ने लिखा, “आराध्य”। ऋतिक रोशन ने दिल का इमोटिकॉन शेयर किया। एक फैन ने कहा, “हम सब आपके साथ हैं मैम, लता जी हम सब के दिलों में हैं हमेशा रहेंगी।”

बता दें भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का 92 साल की आयु में निधन हो गया। लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना वायरस और निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अंतिम संस्कार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें तोपों की सलामी दी गई। लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा।

अंतिम संस्कार में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका अनुराधा पौडवाल, संगीतकार शंकर महादेवन, अभिनेत्री विद्या बालन और उनके पति और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई हस्तियां मौजूद थीं। उन्होंने दिवंगत गायिका को पुष्पांजलि अर्पित की। उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे, पीयूष गोयल और शरद पवार सहित प्रमुख सियासी चेहरे भी इस दौरान मौजूद थे। 





Source link

  • Tags
  • Asha Bhosle
  • Bollywood Hindi News
  • lata mangeshkar
  • Lata Mangeshkar last photo
  • Lata Mangeshkar last pic
  • Lata Mangeshkar photos
  • Lata Mangeshkar pics
  • Lata Mangeshkarnews
  • Lata Mangeshkarsister
Previous articleलता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान ने दुआ में उठाए हाथ, वायरल हुई तस्वीर
Next articleBad And Crazy Episode 12 Explained In Hindi | Korean Mystery kdrama Explanation| Movie Countdown
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bitcoin, Ether, Solana, Dogecoin सहित सभी क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त उछाल

​इंटरव्यू के आधार पर इस बैंक में मिलेगी नौकरी