Sunday, February 20, 2022
Homeगैजेटलग्ज़री कार की कीमत में आता है यह सिम्युलेटर, आपको घर बैठे...

लग्ज़री कार की कीमत में आता है यह सिम्युलेटर, आपको घर बैठे कराएगा F1 कार का एक्सपीरिएंस


यदि आप घर बैठे Formula कार को चलाने का असल अनुभव चाहते हैं, तो Axsim Racing आपके लिए एक खास सिम्युलेटर लेकर आई है, जो यूज़र को फॉर्मूला कार को बिना चलाए ही उसे चलाने का अनुभव दे सकता है। यह सिम्युलेटर G Force के लिए फाइटर जेट तकनीक का उपयोग करता है। इस एडवांस सिम्युलेटर में फॉर्मूला कार की तरह ही GPX स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है, जिसमें फुल कलर LED डिस्प्ले फिट है। इसके अलावा, इस सिम्युलेटर सिस्टम में हाइड्रॉलिक्स ब्रेक भी मिलता है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 1 लाख पाउंड खर्च करने पड़ेंगे।

यूके स्थित कंपनी Axsim Racing का यह Formula simulator तीन वेरिएंट्स में आता है, जो यूज़र को अलग-अलग तरह का अनुभव प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह यूज़र को फॉर्मूला कार चलाने का लगभग वास्तविक अनुभव देता है। इसका ‘Motion’ मॉडल 39,900 पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) कीमत में बेचा जा रहा है, जबकि इसका ‘Full-Motion’ मॉडल 59,990 पाउंड (लगभग 61 लाख रुपये) में पेश किया गया है। वहीं, इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन ‘Full-Motion + G-Force’ मॉडल की कीमत 99,900 पाउंड (लगभग 1 करोड़ रुपये) है। निश्चित तौर पर आप इतनी कीमत के साथ भारत में एक लग्ज़री हाई-परफॉर्मेंस कार खरीद सकते हैं।
 

Axsim अपने Formula Simulator को Samsung के 65-inch 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ भेजता है। इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहक को इससे बड़ा डिस्प्ले चुनने का विकल्प भी देती है, जिसमें 98-इंच तक का डिस्प्ले या ट्रिपल स्क्रीन सेटअप शामिल है।

यदि आप सोच रहे हैं कि सिम्युलेटर के तीनों मॉडल में क्या अंतर हैं, तो आपको बता दें कि Motion सिम्युलेटर मॉडल रोल, पिच, और हीव मोशन में काम करता है। वहीं, Full-Motion मॉडल इन तीनों तरीकों के अलावा, Yaw प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो सिम्युलेटर को साइड-बाय-साइड भी धकेलता है। इससे कार के रियर व्हील से पैदा ट्रैक्शन का अनुभव होता है। वहीं, Full-Motion + G-Force मॉडल की सीट खास छोटे एयरबैग्स से लैस आती है। ये सभी एयरबैग कॉर्नरिंग, ब्रेकिंग और एक्सीलरेटिंग के दौरान महसूस किए गए जी-फोर्स का अनुभव देते हैं। 

वहीं, इसके GPX स्टीयरिंग व्हील में एक फुल-कलर्ड एलसीडी डिस्प्ले मिलता, जिसमें रेस और कार से संबंधित जानकारियां मिलती है। सिस्टम में एक डायरेक्ट ड्राइव मोटर भी है, जो 25 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। हाइड्रोलिक ब्रेक पैडल CNC एल्यूमीनियम से बना है। इसमें छह-पॉइंट हार्नेस भी है, जो क्विक-रिलीज़ बकल के साथ आता है।

बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए सिम्युलेटर में डुअल KEF अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस लाउडस्पीकर के साथ 5mm हाई फ्रीक्वेंसी ट्वीटर और 165mm लो फ्रीक्वेंसी वूफर को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, इस ऑडियो सिस्टम में Rega एम्पलीफायर भी शामिल किए गए हैं।



Source link

  • Tags
  • formula
  • formula 1
  • formula one simulator
  • formula simulator
  • फॉर्मूला वन
  • फॉर्मूला वन कार
  • फॉर्मूला वन कार सिम्युलेटर
  • फॉर्मूला वन रेस
  • फॉर्मूला सिम्युलेटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular