Mumbai Indians
मुंबई इंडियन्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को अपने गेंदबाजों से जल्द ही बदलाव की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए पांच बार की चैंपियन टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी , जिसकी शुरुआत शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसे ठीक करना काफी आसान है। अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप बदलाव देखेंगे।’’
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने सुनाया IPL का खौफनाक किस्सा, शराब के नशे 15वीं मंजिल से जब लटकाया था उन्हें एक विदेशी खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा की मैंने कहा है, हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है। हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।’’ न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज कहा, ‘‘
हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे।’’ बॉन्ड ने कहा, ‘‘ हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है।’’