Shani Dev Timing: 24 जनवरी को शनि देव अस्त होने जा रहे हैं और 27 फरवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे. शनि के अस्त होने की अवधि कुल 34 दिनों की होगी. जिस तरह से शनि का राशि परिवर्तन लोगों के जीवन को प्रभावित करता है उसी तरह से इस ग्रह का अस्त होना भी सभी राशियों के लोगों पर असर डालेगा. जहां ये स्थिति कुछ राशि वालों के पक्ष में रहेगी तो कुछ की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आएंगी. यहां आप जानेंगे शनि के अस्त होने से किन राशि के लोगों का जीवन हो सकता है अस्त-व्यस्त.
मिथुन राशि: शनि मिथुन राशि के अष्टम भाव में स्थित हैं. इसके परिणामस्वरूप आपको किसी भी कार्यों को पूरा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. ये समय कार्यक्षेत्र में आपको कठिन चुनौतियां देगा. साथ ही ऑफिस में काम का दबाव आप पर काफी ज्यादा रहने वाला है. इस दौरान आप नौकरी से संतुष्ट नहीं रहेंगे. धन हानि होने की बड़ी आशंका है.
कर्क राशि: शनि कर्क राशि सप्तम भाव में स्थित हैं. इसके परिणामस्वरूप आपको अपने रिश्तों में समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातकों को परेशानियां झेलनी पड़ेंगी. कार्यस्थल पर काम का दबाव अधिक रहेगा और वरिष्ठ अधिकारी व सहकर्मियों के साथ संबंधों में भी समस्या आएगी. पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि: शनि इस राशि के पंचम भाव में अस्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको इस समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. धन लाभ कमाने में दिक्कतें आएंगीं. मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी. इस अवधि में आपकी सेहत में भी गिरावट आस सकती है.
यह भी पढ़ें: Ketu Transit 2022 : कन्या राशि वालों का केतु रिश्तों में करेगा बढ़ोत्तरी, ऑफिस में होगी काम की तारीफ
तुला राशि: शनि आपके चतुर्थ भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातकों को अपने काम में संतुष्टि नहीं मिलेगी. आपको अपने सहकर्मियों से भी कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. जो जातक व्यवसाय से जुड़े हैं तो ये अवधि आपको भी नुकसान दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वालों को टेक्नोलॉजी के माध्यम में लेना होगा लाभ, तेजी से बनेंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.