Thursday, December 23, 2021
Homeखेलरोहित शर्मा NFT के जरिए फैंस को देंगे खास तोहफा, जानिए क्या...

रोहित शर्मा NFT के जरिए फैंस को देंगे खास तोहफा, जानिए क्या होता है एनएफटी


नई दिल्ली. भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन (Non Fungible Token- NFT) के बाजार में उतरने वाले नए सेलिब्रिटी हैं. रोहित का NFT कलेक्शन फेनक्रेज पर लॉन्च होगा. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका एक वीडियो शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी. इस एनएफटी के जरिए वो फैंस को अपनी ऐतिहासिक पारियों से जुड़ी खास चीजों की डिजिटल ओनरशिप यानी मालिकाना हक दे सकेंगे. जिस प्लेटफॉर्म के जरिए रोहित ऐसा करने जा रहे हैं, वो कंपनी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ऑफिशियल पार्टनर भी बनी है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एनएफटी कलेक्शन (NFT Collection) को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, “मैं अपने करियर के कुछ बेहतरीन पलों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं. मैं सुपर-कूल हिटमैन एनएफटी और 2डी और थ्री डी अवतारों की जांच करने के लिए अब औऱ इंतजार नहीं कर सकता. यह आने वाले महीनों में फैंस के बीच आ जाएंगे.”

रोहित की एनएफटी खास होगी
इससे रोहित शर्मा के फैंस को उनके व्यक्तिगत संग्रह से उस खास चीज को डिजिटिल रूप में अपने पास रखने का मौका मिल जाएगा, जो भारतीय कप्तान के काफी करीब है. रोहित ने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. 2019 के वनडे विश्व कप का उनका गोल्डन बैट और वो गेंद जिससे उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तऱफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में हैट्रिक ली थी. यह सारी चीजें रोहित के लॉन्च होने वाली NFT का हिस्सा होंगे.

रोहित से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अपनी एनएफटी लॉन्च कर चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये एनएफटी क्या है और इसके जरिए किस तरह कलेक्शन की ऑनरशिप दी जा सकती है.

क्या होता है एनएफटी?
NFT का मतलब नॉन फंजिबल टोकन है. यह डिजिटल स्पेस में किसी सामान या एसेट की खास पहचान है. यह एसेट कोई पेंटिंग, म्यूजिक या वीडियो हो सकता है. एनएफटी की मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं, जिन्हें ही एनएफटी कहा जाता है.

यह नए दौर की नीलामी है. कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं. NFT को ट्रेडिशनल एक्सचेंज में लेन-देन नहीं किया जा सकता है. इन्हें डिजिटल स्पेस में ही खरीदा या बेचा जा सकता है.

न्यूजीलैंड ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले गेंदबाज को किया टीम से बाहर

NFT सुरक्षित तरीके से ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड हो जाता है, जैसा कि क्रिप्टोकरेंसी के साथ होता है. इसका मतलब है कि जो डिजिटल आर्ट वर्क एनएफटी है तो वो यूनिक होगा और इसकी चोरी या कोई कॉपी नहीं कर पाएगा. इसकी दूसरी प्रति बनाना मुश्किल होगा. यानी एक तरह से कॉपीराइट हो जाएगा.

Tags: Cricket news, Cryptocurrency, Rohit sharma, Yuvraj singh



Source link

  • Tags
  • cricket news
  • india vs south Africa
  • nft
  • Non Fungible Token
  • Rohit Sharma
  • Rohit Sharma NFT
  • what is nft
  • Yuvraj Singh NFT
  • एनएफटी
  • रोहित शर्मा
RELATED ARTICLES

गिल ने जताया KKR के प्रति प्रेम, बोले- अगर संभव हो तो मैं हमेशा कोलकाता के लिए खेलूंगा

Under-19 Asia Cup: भारत की विजयी शुरुआत, यूएई को 154 रन से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular