Monday, December 13, 2021
Homeखेलरोहित शर्मा बोले, खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना है, राहुल ‘भाई’...

रोहित शर्मा बोले, खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना है, राहुल ‘भाई’ करेंगे मदद


मुंबई. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित टीम के खिलाड़ियों के बीच ‘मजबूत रिश्ता’ बनाना चाहते हैं. वह उम्मीद करते हैं कि टीम की उत्कृष्टता के इस लक्ष्य को हासिल करने में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी मदद करेंगे. वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित का पहला इंटरव्यू बीसीसीआई डॉट टीवी ने रविवार को शेयर किया.

भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका (India tour of South Africa) के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) अब केवल टेस्ट टीम की कप्तानी ही संभालेंगे. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान ना दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.

इसे भी देखें, ‘हम दोनों पंजाबी, खाना-ड्रेस भी एक जैसी ही पसंद…’ विराट कोहली ने यूं किया युवराज को बर्थडे विश

रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक इंटरव्यू में बताया, ‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई (द्रविड़) निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे. इसलिए हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलोगे तो काफी दबाव होगा. काफी लोग अलग-अलग बातें कहेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक. क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, ना कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता.’

भारतीय कप्तानों के लिए पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिए भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चा होंगी ही लेकिन हमारे लिए अहम यही है कि उसी पर फोकस करें कि हमें क्या करना है.’

इसे भी देखें, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में बुरी तरह फेल, विराट कोहली ही दिला सकते हैं जीत!

रोहित ने कहा, ‘जो (फोकस) मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिए आप जाने जाते हो. मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और सबसे अहम यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं, यही महत्वपूर्ण है.’

Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Rahul Dravid, Rohit sharma, Virat Kohli





Source link

  • Tags
  • captain Rohit Sharma
  • indian cricket team
  • Indian ODI Captain
  • Rahul dravid
  • Rohit Sharma
  • Rohit Sharma on Rahul Dravid
  • राहुल द्रविड़
  • रोहित शर्मा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular