Tuesday, December 14, 2021
Homeखेलरोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बीसीसीआई ने शेयर की...

रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो


Image Source : GETTY IMAGES
Rohit Sharma gave a befitting reply to the critics BCCI shared the video

Highlights

  • रोहित शर्मा ने कहा है कि लोग बात करते रहेंगे लेकर हमें खेल पर ध्यान लगाने की जरूरत है।
  • रोहित को कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • रोहित साउथ अफ्रीका दौरे से यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम की भी कप्तानी सौंप दी है। रोहित को वनडे की कमान सौंपने के बाद क्रिकेट के गलियारों में इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई। खबर यह भी आई की कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने 48 घंटों का समय दिया था। वहीं एक खबर यह भी थी कि रोहित ने बीसीसीआई के सामने शर्त रखी थी कि वह टी20 के कप्तान तब ही बनेंगे जब उन्हें वनडे की भी कप्तानी सौंपी जाएगी। 

इन सभी खबरों के बीच रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। बीसीसीआई ने हाल ही में रोहित शर्मा का एक वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें रोहित ने कहा लोग आपके बारे में साकारात्मक और नकारात्मक बातें करते हैं। निजी तौर पर मेरा मानना है कि एक क्रिकेट होने के नाते ना की कप्तान होने के नाते, हमें काम पर ध्यान लगाने की जरूरत है। लोग क्या बात कर रहे हैं इस पर आपका कंट्रोल नहीं है। 

रोहित ने कहा “जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो आप पर काफी प्रेशर होता है। लोग आपके बारे में साकारात्मक और नकारात्मक बातें करते हैं। निजी तौर पर मेरा मानना है कि एक क्रिकेट होने के नाते ना की कप्तान होने के नाते, हमें काम पर ध्यान लगाने की जरूरत है। लोग क्या बात कर रहे हैं इस पर आपका कंट्रोल नहीं है। मैंने ये बात पहले भी कई बार कही है और अब भी कह रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा “ये मैसेज टीम के लिए भी है। टीम को भी यह समझने की जरूरत है कि जब हम बड़ा टूर्नामेंट खेलते हैं तो लोग कई तरह की बातें करते हैं। मगर हमारे लिए जरूर यह है कि हम क्या कर सकते हैं। हमारे हाथ में क्या है मैच जीतना और उस अंदाज में खेलना जिसके लिए हम जाने जाते हैं। बाहर जो बातें हो रही है वह हमारे किसी काम की नहीं है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। हमें खिलाड़ियों के बीच स्टॉन्ग बॉन्ड बनाने की जरूरत है जिससे हमें लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके। राहुल भाई इसके लिए हमारी मदद भी कर रहे हैं।”

बता दें, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे से वनडे टीम की कमान संभालने वाले हैं। इस दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होगा।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular