नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी युग का जीत से आगाज हुआ. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे (IND vs WI 1st ODI) में 6 विकेट से मात दी. इस मैच में रोहित ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया, डीआरएस का सही इस्तेमाल किया, विंडीज टीम के 176 रन पर सिमटने के बाद ओपनिंग संभाली और अर्धशतक जड़ा. उनके सही डीआरएस पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसका नया नामकरण भी कर दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर बेहतरीन नजर आई. हालांकि बल्ले से साझेदारी दोनों के बीच बड़ी नहीं बनी लेकिन मैदान पर उनकी कैमिस्ट्री गजब की दिखा. रोहित शर्मा को विराट ने डीआरएस तक के लिए मनाया तो कप्तान ने भी उनकी बात नहीं टाली. भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने इस मैच की कमेंट्री के दौरान एक सुझाव दिया.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा नहीं, विराट कोहली हैं टीम इंडिया के ‘लीडर’! दो बातें हैं इसका सबूत
72 वर्षीय गावस्कर ने DRS का नाम बदलने को लेकर कहा, ‘पहले जब महेंद्र सिंह धोनी सही रिव्यू लेते थे तो इसे ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ कहा जाता था. अब रोहित शर्मा सही कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि इसे ‘डेफिनेटली रोहित सिस्टम’ कहा जाना चाहिए.’
रोहित शर्मा ने सीरीज के इस पहले वनडे में 60 रनों की शानदार पारी खेली और ईशान किशन के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. वेस्टइंडीज 43.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और 176 रन बना सकी. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 28 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित का बतौर वनडे कप्तान यह 11वां मैच था. वे अब तक 9 मैच में जीत हासिल कर चुके हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian cricket, Rohit sharma, Sunil gavaskar, Virat Kohli