Saturday, February 26, 2022
Homeखेलरोहित के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका, विलयमसन और मोर्गन...

रोहित के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका, विलयमसन और मोर्गन से भी निकल जाएंगे आगे


नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka)  के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार को धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान श्रीलंका को 62 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट में अभी तक शानदार शानदार कप्तानी की है. हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने नवंबर 2021 से अभी तक लगातार 7 टी20 मैच जीत चुकी है. भारत का यह सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ. टीम इंडिया को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. उसके बाद से भारत ने जोरदार वापसी की है.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर रोहित शर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. टीम इंडिया यदि धर्मशाला टी20 को जीतने में सफल रहती है, तो अपनी धरती पर रोहित सबसे अधिक टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बना जाएंगे. इस समय रोहित इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के साथ ज्वाइंट रूप से पहले नंबर पर हैं. इन तीनों ने अपनी धरती पर एक समान 15-15 टी20 मुकाबले जीते हैं. रोहित ने अभी तक 16 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है.

यह भी पढ़ें:IND vs SL: ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर! जानें किसे मिला मौका

7 चौके जड़ते ही कोहली छूट जाएंगे पीछे 

रोहित यदि दूसरे टी20 में 7 चौके और जड़ देते हैं तो, वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे. इतना ही नहीं, वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक चौके जड़ने वाले भारतीय बन जाएंगे. टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 292 चौके दर्ज हैं जबकि विराट ने अभी तक 298 चौके लगाए हैं. मौजूदा सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है.

शोएब मलिक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
रोहित शर्मा धर्मशाला टी20 में मैदान पर उतरते ही पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के सर्वाधिक टी20 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. मलिक ने अभी तक 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि रोहित के नाम 123 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

Tags: Eoin Morgan, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Kane williamson, Rohit sharma, Shoaib Malik, Team india, Virat Kohli



Source link

  • Tags
  • captain Eoin Morgan
  • captain Kane Williamson
  • captain Rohit Sharma
  • Former Captain Virat Kohli
  • hitman rohit sharma t20 record
  • ind vs sl 2nd t20
  • ind vs sl t20 series
  • India National Cricket Team
  • india vs sri lanka dharamshala t20
  • rohit eyes on virat record
  • rohit sharma eyes on record
  • रोहित शर्मा इयोन मोर्गन
  • रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
  • रोहित शर्मा केनविलियमसन
  • विराट से आगे रोहित
RELATED ARTICLES

Top 10 Sports News: पिंक बॉल टेस्‍ट में दर्शकों को इजाजत, Pro Kabaddi League का खिताब दबंग दिल्‍ली ने नाम

Ranji Trophy: 10 करोड़ी प्रसिद्ध कृष्णा का धमाल, जम्मू-कश्मीर को मात्र 93 रन पर समेटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular