Saturday, April 23, 2022
Homeखेल'रोज उठो, नहाओ, बटलर की तारीफ करो और सो जाओ...' जाफर ने...

‘रोज उठो, नहाओ, बटलर की तारीफ करो और सो जाओ…’ जाफर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर से शेयर किया मजेदार मीम


नई दिल्ली. धुरंधर ओपनर जोस बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2022 के मुकाबले में शुक्रवार को शतक जड़ा और राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 65 गेंदों पर 116 रन की अपनी पारी मे 9 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों ने बटलर की तारीफ की. कई यूजर्स ने उनसे जुड़े मीम भी शेयर किए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी एक मजेदार मीम शेयर किया जिसमें बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच चुने गए बटलर ने सीजन का अपना तीसरा शतक जमाया. उन्होंने साथी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (54) के साथ 155 रन की साझेदारी भी की. वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने भी 19 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

इसे भी देखें, जोस बटलर के धमाल से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात, टॉप पर पहुंची टीम

इसके बाद वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इसमें नवाजुद्दीन नहाने के लिए बैठे दिख रहे हैं, जो किसी फिल्म का सीन है. मीम पर लिखा है- रोज उठो, नहाओ, जोस बटलर की तारीफ करो और सो जाओ. इस मीम को ही 2 घंटे में करीब 15 हजार यूजर्स ने लाइक किया और 676 बार रिट्वीट किया गया.

वसीम जाफर ने वसीम जाफर को लेकर 2 ट्वीट किए.

वसीम जाफर ने साथ ही अश्विन को भी याद किया. अश्विन ने बटलर को साल 2019 में नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट किया था, जिसे मांकडिंग भी कहा जाता है. तब अश्विन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. जाफर ने लिखा, ‘आज बटलर को आउट करने के लिए स्ट्राइकर छोर पर हर किसी को संघर्ष करते देखा. मुझे लगता है कि हम सभी को समझ आ गया होगा कि आखिर अश्विन ने क्यों जाफर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर आउट करना चुना था.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Jos Buttler, Ravichandran ashwin, Wasim Jaffer



Source link

  • Tags
  • DC vs RR
  • Delhi Capitals vs Rajasthan Royals
  • jos buttler
  • wasim jaffer
  • Wasim Jaffer on Buttler Century
  • जोस बटलर
  • वसीम जाफर
Previous articleबीएससी नर्सिंग और ग्रेजुएट के लिए एम्स में निकली है वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Next articleअब ट्रूकॉलर पर नहीं कर पाएंगे फ्री कॉल रिकॉर्डिंग! और इसके पीछे की वजह है गूगल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular