पचास की उम्र तक आते-आते महिलाओं के बाल युवावस्था की तुलना में काफी कम हो जाते हैं और करीब 85 प्रतिशत पुरुष अपने सिर से घटते बालों के कारण परेशान रहते हैं. लंबे-काले और घने बाल हम सभी को पसंद होते हैं. पुरुषों में लंबे बाल रखने का चलन कम है लेकिन घने और बाऊंसी बाल पुरुषों को भी बहुत भाते हैं. आप चाहें तो अपने बालों के गिरने की संख्या और दर को धीमा कर सकते हैं.
रोजमेरी ऑइल के फायदे
- यदि आप बाल झड़ना बंद करने के लिए दवाओं का सेवन नहीं करना चाहते तो आप इस तेल का उपयोग कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि यह हर दवा का शानदार विकल्प हो लेकिन आपके बालों को पोषण देकर इनका झड़ना जरूर कम करता है.
- यदि आप हेयर मास्क नहीं लगाते हैं या आपके पास हेयर मास्क लगाने का समय नहीं है तो आप अपने बालों की मॉइश्चराइजिंग, हीलिंग और हेल्दी स्कैल्प के लिए रोजमेरी ऑइल लगा सकते हैं.
- रोजमेरी ऑइल नियमित रूप से लगाने पर आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी, लंबे और घने बनते हैं. हेयर डैमेज कम होता है. आप इस ऑइल से रात को बालों में चंपी करें और सुबह शैंपू कर दें, कुछ ही दिनों में हेयर फॉल कम हो जाएगा.
इस फैक्ट को समझें
- हालांकि रोजमेरी ऑइल का बालों पर असर देखने के लिए की जा रही रिर्सच में बहुत काम होना बाकी है. लेकिन यह बात पूरी तरह से साफ है कि बाल गिरना बंद करने के लिए खाई जाने वाली दवाओं की तुलना में इस तेल का उपयोग कहीं अधिक सुरक्षित और प्रभावी है.
- आपको यह बात जरूर माननी होगी कि कोई भी एक चीज सभी लोगों पर एक समान प्रभावी नहीं होती है. ऐसे में अपने बालों का झड़न बंद करने के लिए अगर आप रोजमेरी ऑइल लगाना शुरू करते हैं तो शुरुआत में इसका छोटा पैक ही खरीदें. यदि यह आपकी स्कैल्प और बालों पर अपेक्षाकृत असर दिखाए तब आप आगे बड़ा पैक खरीदें और इसे नियमित रूप से लगाएं.
पता होना चाहिए ये कारण
- बाल किसी एक कारण से नहीं झड़ते हैं. हर व्यक्ति में बाल गिरने की अलग वजह हो सकती है. यदि बाल स्कैल्प संबंधी समस्या, इंफेक्शन या ड्राइनेस के कारण गिर रहे हैं तो आपको रोजमेरी ऑइल से जरूर लाभ होगा. लेकिन अगर आपके बाल गिरने की वजह जेनेटिक, कोई गंभीर रोग या भोजन में पोषण की कमी है तो आपको इन पक्षों पर भी ध्यान देना होगा, तभी रोजमेरी ऑइल आपके बालों को पूरा लाभ दे पाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना रहेगा निखार
यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही