Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसके बाद दोनों अपने काम पर लौट चुके हैं। आलिया भट्ट शादी के बाद अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गई। इतना ही नहीं फिल्म के सेट से फोटोज भी लीक हो गईं हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में आलिया के साथ रणवीर और फिल्म के निर्देशक करण जौहर नजर आ रहे हैं। बंगाली एक्ट्रेस चुरनी गांगुली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज के माध्यम से सभी का लुक रिवील हो गया है।
तस्वीर में आलिया भट्ट रेड कलर की साड़ी में बैठी हुई हैं, जबकि रणवीर सिंह व्हाइट कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं करण जौहर ब्राउन कलर के हुडी और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ऐलान रणवीर सिंह के बर्थडे पर किया गया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी। आलिया फिल्म में रणवीर सिंह और शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। ‘गली ब्वॉय’ के बाद यह आलिया और रणवीर की दूसरी फिल्म है। वहीं आलिया के पति रणबीर कपूर ने संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग शूरू कर दी है।