Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, दिसंबर 05। इंडियन रेलवे ने लेवल 1 और लेवल 2 के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ने के बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन 4 दिसंबर को रोजगार समाचार में भी प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन के अनुसार, रेलवे में लेवल 1 और लेवल 2 के लिए कुल 12 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें ग्रेड 1 के लिए 10 पद हैं और ग्रेड 2 के लिए 2 पद हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
आपको बता दें कि ये पद सभी वर्गों के लिए खुले हैं और किसी भी वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं है। लेवल 2 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। लेवल 1 पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी द्वारा जारी अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए।
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
उम्र सीमा की बात करें तो लेवल 2 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है। लेवल 1 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांग व्यक्तियों , महिलाओं और अल्पसंख्यक कैंडिडेट और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
English summary
Indian Railway Recruitment Cell notification for Level 1 and Level 2 vacancy