Railway Bharti 2022: भारत में हर दूसरे व्यक्ति की इच्छा रेलवे में नौकरी करने की होती है. ऐसी ही इच्छा रखने वालों की तमन्ना पूरी करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग कई विभागों में नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. आइए जानते हैं..
Central Railway Apprentice Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे द्वारा एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल रेलवे (Central Railways) अप्रेंटिस के कुल 2422 पदों पर भर्ती करेगा.अधिसूचना के अनुसार 15 से 24 साल के युवा इस अभियान में शामिल हो सकेंगे. योग्य उम्मीदवार (Applicant) इसके लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2022 है. भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी, 2022 तक शुरू हो गई है.
South Eastern Railway Recruitment 2022 : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने लेवल 2,3,4,5 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए 2 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.बता दें कि कुल 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 3 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है. पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2022 है.
East Coast Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती जा रही है. दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार (Applicant) 31 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in-interview) में शामिल हो सकते हैं. यह भर्ती अभियान 8 पदों को भरेगा. कोविड-19 (COVID19) को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि आवेदकों की संख्या के आधार पर साक्षात्कार को एक दिन से अधिक के लिए बढ़ाया जा सकता है.
RBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए मौका, आरबीआई कर रहा इतने पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI