Tuesday, December 21, 2021
Homeसेहतरूम हीटर बच्चे और बुजुर्गों की सेहत के लिए है खतरनाक, ज्यादा...

रूम हीटर बच्चे और बुजुर्गों की सेहत के लिए है खतरनाक, ज्यादा इस्तेमाल से हो सकते हैं ये नुकसान


Room Heater Side Effects: सर्दियों में खुद को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. सर्द हवाओं के असर को कम करने के लिए ज्यादातर घरों में रूम हीटर लगे होते हैं. खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर लगा देते हैं, जिससे सर्दी का असर कम हो सके. ज्यादातर हीटर में लाल-गर्म धातु की रॉड या सिरेमिक कोर होती है जो गर्म होकर गर्म हवा फेंकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं हीटर से निकलने वाली गर्म हवा आपकी त्वचा को रूखा और लाल कर सकती है. दरअसल गर्म हवा कमरे में मौजूद नमी को सोख लेती है, जिससे त्वचा और सांस संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं. इससे घर में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम होने लगती है, जो कई बार जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में अगर आप हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. 

नमी कम करता है हीटर- अगर आपके घर में पूरे समय हीटर या ब्लोअर चलता है तो ये हवा में मौजूद नमी को कम कर देता है. जिस कमरे में हीटर चलता है, वह वहां मौजूद प्राकृतिक नमी को सोख लेता है. इससे आपको त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है. आपकी त्वचा सूखी, खुरदरी या लाल हो सकती है. आपको स्किन पर खुजली की समस्या भी हो सकती है. अगर बच्चे के कमरे में हीटर चलता है तो इससे बच्चे की त्वचा और नाक को नुकसान हो सकता है. इससे शिशुओं की त्वचा पर चकत्ते भी पड़ सकते हैं.

जहरीली गैस बढ़ा सकता है हीटर- ज्यादातर हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को छोड़ते हैं, इससे बच्चे के दिमाग और दूसरे अंगों को नुकसान हो सकता है. कमरे में ज्यादा देर तक हीटर लगाकर रखने से बड़े लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. अस्थमा के रोगियों के लिए हीटर खतरनाक हो सकता है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ या उससे जुड़ी अन्य परेशानी हो सकती हैं. 

आकस्मिक दुर्घटना भी हो सकती है- बंद कमरे में रातभर हीटर चलाने से ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है. जिससे सांस लेने में तकलीफ या मौत भी हो सकती है. अगर आप लोहे का हीटर इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी गर्म हो जाता है. ऐसे में जलने का खतरा रहता है. जो लोग कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं या चश्मा लगाते हैं उन्हें हीटर से दूर रहना चाहिए. इससे आपकी आंखों को नुकसान होने का खतरा रहता है.

हीटर से स्वास्थ्य समस्याएं

1. हीटर के लगातार इस्तेमाल से आक्सीजन लेवल कम हो जाता है ऐसे में सुस्ती, जी मिचलाना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
2. हीटर से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ने से घुटन महसूस हो सकती है.
3. ज्यादा देर तक हीटर का इस्तेमाल करने से सांस के रोगियों के फेफड़ों में बलगम जमने लगता है, जिससे खांसी और छींक आने लगती है.
4. लगातार हीटर चलाने से त्वचा संबंधी परेशानी जैसे खुजली, जलन या लाल निशान हो सकते हैं.
5. बंद कमरे में रातभर हीटर चलाने से ऑक्सीजन कम होने लगता है जिससे दम घुटने का खतरा रहता है.

हीटर का उपयोग बरते ये सावधानी

1. जब भी हीटर का इस्तेमाल करें, कमरे में किसी बर्तन में पानी भरकर रख दें. इससे वाष्पीकरण होता रहेगा और नमी का स्तर बरकरार रहेगा. 
2. हीटर को एक सही तापमान पर सेट कर दें, जिससे रूम ज्यादा गर्म न हो. 
3. हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें. इससे हीटर की ट्यूब, कॉइल और बैंड के बारे में पता चल जाएगा.
4. जब हीटर चलाएं तो कमरे का दरवाजा या खिड़की खोलकर रखें. इससे कमरे में साफ हवा और ऑक्सीजन का लेवल ठीक रहेगा.
5. रात भर हीटर चलाकर कभी न रखें. सोते वक्त 1-2 घंटे के लिए हीटर चलाएं, फिर हीटर को स्विच से बंद करके ही सोएं. 
6. बच्चों और बुजुर्गों के कमरे में रूम हीटर का इस्तेमाल कम करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: Winter में चाय के अलावा इन तरीकों से करें Ginger का इस्तेमाल, सेहत को मिलेगा लाभ

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • appliances
  • are heaters bad for your skin
  • Best Room Heater For kids
  • Can a room heater make you sick
  • does electric heater burn oxygen
  • effects of electric heater on human body
  • electric water heater side effects
  • fan heater side effects
  • Fitness
  • Health
  • Is room heater harmful for health
  • Lifestyle
  • oil filled room heater side effects
  • Safe Room Heater
  • side effects of sitting in front of heater
  • Tips and Tricks
  • which type of room heater is good for health in india
  • winter
  • एबीपी न्यूज़
  • कैसे करें रूम हीटर का इस्तेमाल
  • कौन सा रूम हीटर अच्छा है
  • रूम हीटर के कौन कौन से लाभ है
  • रूम हीटर से क्या नुकसान है
  • रूम हीटर से दम घुट सकता है
  • रूम हीटर से सांस की परेशानी
  • रूम हीटर से होनो वाले नुकसान
  • सर्दियों में रूम हीटर
  • हीटर कितने प्रकार के होते हैं
  • हीटर से कौन सी गैस निकलती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular