Jyotika Diliak engaged to boyfriend Rajat Sharma
‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रजन शर्मा संग सगाई कर ली है। इन दोनों की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज्योतिका और रजत एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाते दिखाई दिए।
ज्योतिका और रजत की सगाई दिवाली के ठीक अगले दिन यानी कि 5 नवंबर को हुई। सगाई के वीडियो को रजत शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में ज्योतिका दिलैक का नाम लिखकर दिल वाला इमोजी। इस खास मौके पर ज्योतिका पर्पल रंग का लहंगा पहने हुई दिखीं तो वहीं रजत क्रीम कलर की सीक्वेंस वर्क की शेरवानी पहने हुए दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो रजत शर्मा ने शेयर किया उसके बाद से लगातार इन दोनों को लोग बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो में ज्योतिका और रजत एक साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दिए और बेहद क्यूट लगे। इस वीडियो पर ‘बिग बॉस 14’ में नजर आ चुके जान कुमार सानू ने कमेंट किया और दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दीं। वहीं रुबीना ने दिल वाला इमोजी बनाया।
सगाई सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रुबीना और अभिनव शुक्ला के अलावा रजत शर्मा का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है।