Ruturaj Gaikwad to lead Maharashtra in Vijay Hazare Trophy
Highlights
- राज्य की चयन समिति ने राहुल त्रिपाठी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
- महाराष्ट्र की टीम ग्रुप डी में है, जिसके मैच राजकोट में खेले जायेंगे।
- महाराष्ट्र अपना पहला मैच बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा।
मुंबई। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बुधवार से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे।
राज्य की चयन समिति ने राहुल त्रिपाठी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। महाराष्ट्र की टीम ग्रुप डी में है, जिसके मैच राजकोट में खेले जायेंगे। इस ग्रुप में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ की टीमें भी है।
महाराष्ट्र अपना पहला मैच बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं कनाडाई स्टार बियांका एंड्रेस्कू
टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), यश नाहर, नौशाद शेख, अजीम काजी, अंकित बावने, शमशुजामा काजी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, मनोज इंगले, आशा पालकर, दिव्यांग हिंगानेकर, जगदीश जोप, स्वप्निल फुलपागर, अवधूत दांडेकर, तरणजीत सिंह ढिल्लों, सिद्धेश वीर, यश क्षीरसागर, पवन शाह, धनराज परदेशी।