Thursday, February 10, 2022
Homeसेहतरुक‍िए! रोजाना पेरासिटामोल खाने से ब्लडप्रेशर और हार्ट स्‍ट्रोक का खतरा, रिसर्च...

रुक‍िए! रोजाना पेरासिटामोल खाने से ब्लडप्रेशर और हार्ट स्‍ट्रोक का खतरा, रिसर्च ने क‍िया चौंकाने वाला खुलासा


Wellness

oi-Seema Rawat

|

पेरासिटामोल
एक
पेनकिलर
के
रूप
में
जानी
जाती
है।
इसका
उपयोग
हल्के
से
मध्यम
दर्द
और
बुखार
को
दूर
करने
के
लिए
किया
जाता
है।
एक
रिसर्च
में
सामने
आया
क‍ि
इस
दवा
के
नियमित
सेवन
से
हार्ट
अटैक
और
हाई
ब्‍लड
प्रेशर
का
खतरा
बढ़
जाता
है।
शोधकर्ताओं
ने
डॉक्टरों
से
दिल
के
दौरे
और
स्ट्रोक
के
जोखिम
वाले
लोगों
को
पेरासिटामोल
देने
से
पहले
सावधान
रहने
को
कहा।


टेलीग्राफ
यूके
में
प्रकाशित
इस
रिसर्च
के
अनुसार
एडिनबर्ग
विश्वविद्यालय
के
विशेषज्ञों
ने
हाई
ब्‍लड
प्रेशर
वाले
110
रोगियों
को
दो
सप्ताह
तक
दिन
में
दिन
में
चार
बार
पेरासिटामोल
दी
गई।
चार
दिनों
के
भीतर
इन
रोगियों
में
रक्तचाप
काफी
बढ़
गया,
जिसकी
वजह
से
दिल
का
दौरा
पड़ने
की
संभावना
20
प्रतिशत
बढ़
गई
थी।

यूके
में
लगभग
10
में
से
एक
व्यक्ति
को
क‍िसी

क‍िसी
वजह
से
दैनिक
पेरासिटामोल
दी
जाती
है,
जबक‍ि
वहां
प्रत्‍येक
तीन
वयस्कों
में
से
एक
उच्च
रक्तचाप
से
पीड़ित
है।
एडिनबर्ग
विश्वविद्यालय
के
विशेषज्ञों
का
मानना
है
क‍ि
पेरासिटामोल
को
लोग
साधारण
दवाई
की
तरह
देखते
हें
लेक‍िन
रिसर्च
में
ये
बात
सामने
आई
है
क‍ि
इसके
नियमित
सेवन
से
हार्टअटैक
जैसी
गंभीर
समस्‍या
हो
सकती
है,
इसल‍िए
इस
दवा
से
दूर
हो
जाना
चाह‍िए।
वहीं
शोध
में
कहा
गया
है
क‍ि
कभी-कभार
इस
दवा
का
इस्‍तेमाल
करने
से
ज्‍यादा
परेशानी
नहीं
होती
है
लेक‍िन
इसे
रोजाना
की
आदत
बनाने
से
बचना
चाह‍िए
और
डॉक्‍टर
को
भी
मरीजों
को
इस
दवा
को
सलाह
देते
हुए
सर्तक
रहने
की
आवश्‍यकता
थी।

डॉक्‍टर
से
पूछकर
ही
लें
ये
दवा

वैसे
तो
पेरासिटामोल
को
एक
सामान्‍य
दवा
माना
जाता
है,
जो
हर
मेडिकल
स्‍टोर
पर
आसानी
से
उपलब्‍ध
है।
लेकिन
फिर
भी
छोटे-मोटे
दर्द
के
ल‍िए
इसका
नियमित
सेवन
करना
खतरनाक
साबित
हो
सकता
है।
दर्द
होने
पर
एक
दिन
में
एक
से
4
ग्राम
की
तक
की
मात्रा
में
ले
सकते
हैं।
लेक‍िन
रोजाना
इसे
लेने
से
बचें।
अगर
आप
रोजाना
शराब
के
ड्रिंक्स
लेते
हैं,
तो
डॉक्टर
की
सलाह
के
बाद
ही
आपको
पेरासिटामोल
लेनी
चाह‍िए।।
वहीं
2
साल
से
कम
उम्र
के
बच्चों
के
लिए
डॉक्टर
से
सलाह
लेने
के
बाद
ही
पेरासिटामोल
का
उपयोग
करना
चाहिए।

शराब
के
साथ

करें

बेशक
पेरासिटामोल
दर्द
और
हल्के
बुखार
से
बहुत
जल्दी
राहत
दिलाती
हो,
लेकिन
इसका
सेवन
भूलकर
भी
आपको
शराब
के
साथ
नहीं
करना
चाहिए।
यदि
डॉक्टर
यह
दवा
लेने
को
कहे,
तो
उनसे
पूछ
लें
कि
इसे
कैसे
और
किस
ड्रिंक
के
साथ
लेना
बेहतर
है।

English summary

Daily use of paracetamol raises blood pressure, increases risk of heart attack, study warns in Hindi

Researchers have warned that the daily use of paracetamol raises blood pressure and increases the risk of heart attack and stroke.

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • Daily use of paracetamol raises blood pressure
  • side effects of paracetamol
  • what are the side effects of taking paracetamol daily
  • why paracetamol is dangerous for health
  • कब और कैसे खानी चाह‍िए पेरासिटोमोल
  • पेरासिटोमोल के खतरे
  • पेरासिटोमोल खाने के नुकसान
  • रोजाना पेरासिटोमोल खाने से क्‍या होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular