रीयलमी ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन realme 9 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 2 वैरिएंट और 2 कलर मिटियोर ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसके 4 जीबी वाले वैरिएंट में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं 6जीबी रैम वाले वैरिएंट में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इन फोन्स की इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से एक टीबी (1024 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की परफोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 5जी कनेक्टिविटी के साथ आया है. यह एक डुअल सिम फोन है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है. मतलब इस फोन में दोनों सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ लगाया जा सकता है.
इन फोन्स को फ्लिपकार्ट और रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रुपये है. वहीं इसके 6 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 17499 रुपये है. ऑफर की बात करें तो इन फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इन्हें क्रेडिट कार्ड से 520 रुपये तक की ईएमआई पर खरीदने का ऑफर है.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 Pro सीरीज़ के दो धांसू फोन लॉन्च, 108MP कैमरा और 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास