प्यार किसी भी रिश्ते की बुनियाद होता है. जिस रिश्ते में प्यार नहीं होता वो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता है. ऐसे में आपको अपने रिश्ते में प्यार और मिठास को बरकरार रखना चाहिए. इसके लिए समय-समय पर अपने साथी को ये अहसास कराते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. हालांकि शादी होने के बाद अक्सर कपल एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करना, सुकून के पल बिताना और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ खास करना भूल जाते हैं. जिससे जिंदगी में ठहराव और बोरियत आने लगती है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि अपने पार्टनर को प्यार का अहसास कैसे कराएं तो इन टिप्स को फोलॉ करें.
1- ह्यूमर लाएं- अपने पार्टनर के साथ लाइफ में थोड़ा ह्यूमर लाएं. आप चाहें तो उसके लिए कोई रोमांटिक पोस्ट कर सकते हैं. जिसमें रोमांस और ह्यूमर दोनों हो. इससे जिंदगी में हंसी और प्यार दोनों आ जाते हैं. इस तरह की बातों से आपके रिश्ते में और मजबूत लाएंगी.
2- आपनी फीलिंग्स को जाहिर करें- आप अपने पार्टनर को अपनी पसंद या जो मन हो वो फीलिंग जाहिर करें. आप चाहें तो सोशल मीडिया पर भी इस बात को लिख सकते हैं. जैसे आपका अगर कुछ अच्छा खाने का मन है या कहीं घूमने जाने का मन हो रहा है तो बता दें. इससे आपकी पसंद पूरी हो जाएगी.
3- अपने पार्टनर के लिए आभार व्यक्त करें- आपके सुख-दुख में जो साथ रहे वही अच्छा साथी है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर का आभार भी व्यक्त करें. अगर कभी आपका पार्टनर काम में मदद करे या फिर बीमारी में आपका ख्याल रखे तो इसे जाहिर करें. पति के लिए आभार व्यक्त करें. इससे आपके पार्टनर को बहुत खुशी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: आप भी बन सकते हैं एक स्मार्ट पार्टनर, अपने रिश्ते को प्यार भरा बनाने के लिए करें ये काम