Sunday, April 24, 2022
Homeलाइफस्टाइलरिश्ते में न आने दें शक की दीवार, इन आदतों पर दें...

रिश्ते में न आने दें शक की दीवार, इन आदतों पर दें ध्यान


शादी के रिश्ते में प्यार होना बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन प्यार की जगह शक ने अगर ले ली तो इससे रिश्ता कमजोर हो सकता है. पति पत्नी की गलत आदतों की वजह से रिश्ता नकारात्मक राह की ओर भी जा सकता है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतें जिनके कारण प्यार में कमी हो जाती है और आप अपने रिश्ते में शक को जगह बनाने देते हैं. 

जासूसी करना- शादीशुदा जीवन में झगड़े होते रहते हैं और जिसकी आम वजह जासूसी बन जाती है. रिश्ते में भरोसा होना एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है. ऐसे में यदि आपके पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर जासूसी करेंगे तो यह बात शक की ओर ले जाएगी और आपके पार्टनर को अच्छा भी नहीं लगेगा.

ताने मारना- ऐसे कई बार देखा जाता है कि कभी पुरुष तो कभी महिलाएं एक-दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर ताने देने लगते हैं. आपके  बीच में इसकी वजह से लड़ाइयां हो जाती हैं और इसका पूरा असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ता है. इसीलिए भूल कर भी ऐसे काम ना करें जिसके बाद आपको ताने सुनने पड़े और साथ ही साथ आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आप भी अपने पार्टनर को किसी भी हालत में तानें  ना सुनाएं.  इस बर्ताव के कारण आपका रिश्ता कमजोर हो जाएगा. हर बात पर टकराव करना ताने देना या एक दूसरे को सुनाना रिश्ते को कमजोर ही बनाएगा. ऐसे में इस आदत को सुधार ले और साथ में बैठकर ही बातों को सुलझाएं.

 ऑफिस के दौरान बार-बार फोन करना- कई पत्नियों में यह आदत देखी जाती है कि अपने पति के ऑफिस के समय में बार बार फोन करती हैं. आपको इस आदत को समय रहते बदल लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि इससे पति की नौकरी पर भी नकारात्मक असर पड़े. ऐसे में एक निश्चित समय तय कर लें और उसी वक्त अपने पति को फोन करके उनका हालचाल पता कर सकती हैं.

 एक दूसरे को बदलने की कोशिश करना- ऐसा कई बार होता है कि हमें अपने पार्टनर के कुछ काम पसंद नहीं आते हैं. अगर आप बदलाव अपने पार्टनर की तरक्की की तरफ करना चाहते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं होती. लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के उठने बैठने आदि पर सवाल करेंगे और उन्हें टोकते रहेंगे तो ऐसे में उन्हें महसूस होगा कि उनके लिए आपका प्यार कम हो गया है .आप अपने पार्टनर में ऐसी भावना को पैदा ना होने दें जो जैसा है उसे उसी तरह  से स्वीकार करें और अगर आपको कोई बात अपने पार्टनर की नहीं अच्छी लग रही है तो उसे उस बारे में जरूर बताएं और उनकी राय जरूर जानें .

ये भी पढ़ें

डेट पर जाने से पहले हो रही है एंग्जाइटी तो अपनाएं ये कमाल के टिप्स

आपका पार्टनर आपसे नाराज है? तो इन तरीको से मनाएं

 



Source link

  • Tags
  • how to understand partner
  • Marriage
  • marriage life
  • marriage life things
  • Marriage Tips
  • partner
  • things to avoid in marriage life
  • विवाह
  • विवाह युक्तियाँ
  • वैवाहिक जीवन
  • वैवाहिक जीवन की बातें
  • वैवाहिक जीवन में किन बातों से बचना चाहिए
  • साथी
  • साथी को कैसे समझें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular