एक परफेक्ट कपल दुनिया की नज़रों में बिल्कुल आइडियल कपल होता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसा क्या है कि आप दोनों में लड़ाइयां होती रहती हैं. प्यार में कमी नहीं है, ज़िंदगी में कोई तीसरा नहीं है फिर ऐसा क्या है जो आपको परेशान कर रहा है. आपके रिश्ते में दरार डाल रहा है तो चलिए जानते हैं कि सब कुछ परफेक्ट होने के बाद भी क्यों सब सही नहीं है.
अलग नज़रिया-
ज़रूरी नहीं है कि दो लोगों अगर प्यार में होते हैं तो उनकी सोच भी मिलती हो. दो लोगों की सोच अलग हो सकती है और इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन आपको और आपके पार्टनर को ये समझना होगा कि इसके चलते अपने बीच में कोई गलतफहमी न आने दें.
ईगो झगड़े की बड़ी वजह-
ईगो हर चीज़ का दुश्मन होता है और किसी रिश्ते का तो खासकर, ऐसे में अगर आप अपने और अपने पार्टनर के बीच में ईगो को जगह बनाने दे रहे हैं तो याद रखिए ये आपके अच्छे-खासे रिश्ते की बर्बादी की शुरूआत है.
आपसी अंडरस्टैंडिंग का न होना-
किसी भी अच्छे रिश्ते को और भी ज़्यादा बेहतरीन बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है अपने और अपने पार्टनर के बीच में सामंजस्य बिठाकर रखना ताकि आप उन्हें और वो आपको समझ सकें और रिश्ते को और ज़्यादा मज़बूत बना सकें.
समय की कमी बन सकती है बड़ी परेशानी-
रिश्ता चाहे जो हो वो समय मांगता है, ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में अपने पार्टनर को समय ही नहीं दे पा रहे हैं तो रिश्ते का क्या ही वजूद. आपको ये समझना होगा कि अपने पार्टनर को टाइम देना उसके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा. ऐसे में अपने रिलेशनशिप को और भी बेहतर करने के लिए आप इन परेशानियों को समझें और फिर देखिए कैसे खिल उठेगा आपका रिश्ता.