Sunday, February 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलरिलेशनशिप को रिफ्रेश करने के लिए छोटा ब्रेक भी है ज़रूरी, जानिए...

रिलेशनशिप को रिफ्रेश करने के लिए छोटा ब्रेक भी है ज़रूरी, जानिए इसके फायदे


Relationship Tips : कई बार लंबे रिलेशनशिप (Relationship) में थकान और बोरियत आ जाती है जिसका एक बहुत ही जरूरी उपाय है छोटा सा ब्रेक (Small Break). हां, ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये सच है कि लंबे रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में दूरियां भी जरूरी होती हैं. ये छोटी-छोटी दूरियां यानी ब्रेक रिलेशन में खुशहाली और रोमांस को दोबारा भरता है और एक दूसरे के प्रति भरोसा भी जगाता है. दरअसल जब हम किसी रिलेशनशिप में रहते हैं तो यह चाहते हैं कि हमारा पार्टनर केवल हमारे आसपास ही रहे लेकिन यकीन मानिए आपकी ये सोच आपकी रिलेशनशिप को कठिन बनाकर रिश्‍तों में भारीपन ला सकती है. कई शोधों में भी पाया गया है कि कई बार दूरियां नजदीकियां बढ़ाती हैं और हमें प्‍यार करने के लिए नए सिरे से रोमांस से भरने का काम करती है. तो आइए जानते हैं कि हम रोमांस (Romance) को बचाए रखने के लिए अगर रिलेशनशिप में छोटा ब्रेक लें तो इसके कितने फायदे मिल सकते हैं.

रिलेशनशिप में छोटे ब्रेक कब फायदेमंद होते हैं

 1.बोरियत भरी हो गई हो जिंदगी

जब लंबा रिलेशनशिप और आपस में प्यार होने के बावजूद रिश्ता बेमानी लगने लगे और कहीं कुछ कमी लगे आपको ब्रेक लेना चाहिए. ये ब्रेक आपसी अंडरस्‍टैंडिंग को रखते हुए ही लें. ये ब्रेक आप दोनों के बीच नजदीकियों को बढ़ाने का काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: उम्र भर के लिए मजबूत रखना हो रिश्ता तो नई शादी में इन बातों का रखें ख्याल

2.रिश्ते में आप कहीं खो गए हों

अगर आपको लगे कि इस रिश्ते में आप कहीं खो गए हैं और अपनी लाइफ के बारे में सोचना छोड़ चुके हैं तो यहां जरूरी है कि आप खुद को वापस से डेवलेप करने के लिए और वापस खुद को पहचानने के लिए ये ब्रेक लें.

3.प्यार से ज्‍यादा हो रही हों लड़ाइयां

आप अपने रिश्ते में अब प्यार नहीं महसूस करते हैं तो भी इस ब्रेक की आपको जरूरत है. दरअसल सिर्फ लड़ाइयां आपको परेशानी के अलावा कुछ नहीं देंगी. आप रिश्ते में वही गरमाहट चाहते हैं तो ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. ब्रेक लेकर आप अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से सोच पाएंगे. आप सोच पाएंगे कि रिश्ते को आगे बढ़ाएं या नहीं.

ये भी पढ़ें: Long Distance Relation में हैं और पार्टनर को खोने का है डर? इन टिप्स की मदद से बढ़ाएं प्यार, रिश्ता होगा मजबूत

4.कम्युनिकेशन में हो गई हो कमी

अगर अब आप दोनों में कम्युनिकेशन कम हो गया हो या ना आप उनको अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं और न ही वो आपको. अगर सच में ऐसा है तो एक ब्रेक लेकर अपने रिश्ते को एक बार फिर से मौका दे सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

  • Tags
  • benefits of taking a break in a relationship
  • does taking a break mean you're single
  • how long should a relationship break be
  • how to deal with taking a break in a relationship
  • reasons to take a break in a relationship
  • taking a break from a relationship for mental health
  • taking a break in a relationship rules
  • Why is it important to take a break in a relationship? How long should a break in a relationship last? How do you take a break in a relationship? taking a break from relationship to work on myself
  • बोरिंग रिलेशनशिप को रिफ्रेश करें
  • रिलेशनशिप को रिफ्रेश कैसे करें
  • रिलेशनशिप बेहतर बनाने के‍ लिए क्‍या करें
  • रिलेशनशिप में ब्रेक कब लें
  • रिलेशनशिप में ब्रेक के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular