Relationship Tips : कई बार लंबे रिलेशनशिप (Relationship) में थकान और बोरियत आ जाती है जिसका एक बहुत ही जरूरी उपाय है छोटा सा ब्रेक (Small Break). हां, ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये सच है कि लंबे रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में दूरियां भी जरूरी होती हैं. ये छोटी-छोटी दूरियां यानी ब्रेक रिलेशन में खुशहाली और रोमांस को दोबारा भरता है और एक दूसरे के प्रति भरोसा भी जगाता है. दरअसल जब हम किसी रिलेशनशिप में रहते हैं तो यह चाहते हैं कि हमारा पार्टनर केवल हमारे आसपास ही रहे लेकिन यकीन मानिए आपकी ये सोच आपकी रिलेशनशिप को कठिन बनाकर रिश्तों में भारीपन ला सकती है. कई शोधों में भी पाया गया है कि कई बार दूरियां नजदीकियां बढ़ाती हैं और हमें प्यार करने के लिए नए सिरे से रोमांस से भरने का काम करती है. तो आइए जानते हैं कि हम रोमांस (Romance) को बचाए रखने के लिए अगर रिलेशनशिप में छोटा ब्रेक लें तो इसके कितने फायदे मिल सकते हैं.
रिलेशनशिप में छोटे ब्रेक कब फायदेमंद होते हैं
1.बोरियत भरी हो गई हो जिंदगी
जब लंबा रिलेशनशिप और आपस में प्यार होने के बावजूद रिश्ता बेमानी लगने लगे और कहीं कुछ कमी लगे आपको ब्रेक लेना चाहिए. ये ब्रेक आपसी अंडरस्टैंडिंग को रखते हुए ही लें. ये ब्रेक आप दोनों के बीच नजदीकियों को बढ़ाने का काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: उम्र भर के लिए मजबूत रखना हो रिश्ता तो नई शादी में इन बातों का रखें ख्याल
2.रिश्ते में आप कहीं खो गए हों
अगर आपको लगे कि इस रिश्ते में आप कहीं खो गए हैं और अपनी लाइफ के बारे में सोचना छोड़ चुके हैं तो यहां जरूरी है कि आप खुद को वापस से डेवलेप करने के लिए और वापस खुद को पहचानने के लिए ये ब्रेक लें.
3.प्यार से ज्यादा हो रही हों लड़ाइयां
आप अपने रिश्ते में अब प्यार नहीं महसूस करते हैं तो भी इस ब्रेक की आपको जरूरत है. दरअसल सिर्फ लड़ाइयां आपको परेशानी के अलावा कुछ नहीं देंगी. आप रिश्ते में वही गरमाहट चाहते हैं तो ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. ब्रेक लेकर आप अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से सोच पाएंगे. आप सोच पाएंगे कि रिश्ते को आगे बढ़ाएं या नहीं.
4.कम्युनिकेशन में हो गई हो कमी
अगर अब आप दोनों में कम्युनिकेशन कम हो गया हो या ना आप उनको अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं और न ही वो आपको. अगर सच में ऐसा है तो एक ब्रेक लेकर अपने रिश्ते को एक बार फिर से मौका दे सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship