Real Madrid’s troubles increased, two more important players infected with Covid
स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीम के स्टार डिफेंडर डेविड अलाबा और मिडफील्डर इस्को अलारकॉन भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही क्लब में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या आठ हो गयी है।
बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण मैच से पहले डिफेंडर डेविड अलाबा के संक्रमित होने से इस क्लब की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं। मैनेजर कार्लों एंचिलोटी इस मुकाबले में अलाबा की जगह नाचो को टीम में जगह दे सकते हैं। लुका मोड्रिच, मार्को असेंसियो, रोड्रिगो, गैरेथ बेल, मार्सेलो और गोलकीपर एंड्री लुनिन पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम से बाहर हैं। इनमें से कोई भी खिलाड़ी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा।
वहीं बिलबाओ भी चार खिलाड़ियों के बिना खेलेगा। जिनमें स्पेन नेशनल टीम के प्रमुख गोलकीपर उनाई सिमोन और डिफेंडर इनिगो मार्टिनेज शामिल हैं।