Realme 9 5G SE Mobile Phone Price: रियलमी 10 मार्च को भारत में Realme 9 Series पेश करने जा रही है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 5G SE लॉन्च किए जाएंगे. रियलमी की वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट event.realme.com भी लाइव हो गई है. इस माइक्रोसाइट पर रियलमी ने दोनों डिवाइस के डिजाइन से लेकर खास स्पेसिफिकेशन्स तक के बारे में जानकारी शेयर की है.
जानकारी के मुताबिक, Realme 9 Series के नए स्मार्टफोन मिड-रेंज सेग्मेंट में सबसे तेज 5G एक्सपीरियंस देंगे. Realme 9 5G SE स्मार्टफोन में 9nm Qualcomm Snapdragon 778 5G प्रोसेसर मौजूद दिया हुआ है जबकि, Realme 9 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर लगाया गया है. Realme 9 5G SE स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी. ये डिवाइस 8.5 एमएम पतली हैं. इन फोन में डुअल 5 जी सिम सपोर्ट दी हुई है.
यह भी पढ़ें- Galaxy Z Fold3 5G पर बचाएं 13,000 रुपये, Samsung दे रहा है ये शानदार ऑफर
Realme 9 5G में 6.5-इंच 90Hz फुल एचडी प्लस LCD स्क्रीन, 16MP सेल्फी स्नैपर, Android 12 आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इन फोन में 5,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है.
Realme 9 5G स्मार्टफोन को 6GB + 64GB और 8GB + 128GB कन्फिग्रेशन के साथ पेयर किया जाएगा. इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है, जो 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. फोन में 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.
कीमत के बारे में टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि ये फोन 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किए जा सकते हैं.
10 मार्च को होने वाले इवेंट में रियमली स्मार्टफोन के साथ-साथ कई और डिवाइस भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस इवेंट में रियलमी स्मार्टवॉच S100 और Buds N100 लॉन्च किए जा सकते हैं. Realme TechLife Watch S100 को 1.69-इंच का कलर डिस्प्ले मिलने के लिए टीज गया है, जबकि Realme TechLife Buds N100 17 घंटे के प्लेबैक के साथ आएगा.
7 मार्च को आएगा Realme C35 स्मार्टफोन
Realme C35 फोन 50 मेगापिक्सल वाले AI लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इस फोन में Unisoc प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच की Full HD स्क्रीन दी गई है, जो 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 600 निट्स पीक ब्राइट्नेस से लैस है. इसके साथ 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone