नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. वह निजी लाइफ से लेकर हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. ‘बिग बॉस 15’ में राखी ने पति रितेश को सबसे इंट्रोड्यूस करवाकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, इस बीच उनकी शादी को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे लेकिन अब राखी ने पति रितेश को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
कानूनी पचड़े में फंसे हैं रितेश
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पति रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा, ‘बिग बॉस’ 15 से बाहर निकलने के बाद मैं और रितेश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उनके कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं, जिसे सुलझाने की कोशिश में वह लगे हुए हैं. बहुत सारी बातें हैं, जिसे मैं नहीं बता सकती हूं.
‘हम अभी अच्छे दोस्त हैं सिर्फ’
राखी (Rakhi Sawant) से पूछा गया कि अभी आप दोनों दोस्त हैं तो पहले क्या थे फिर? इसके जवाब में राखी सावंत ने कहा, पति-पत्नी. सबने कहा कि मेरा पति भाड़े का है. अब भाड़े का है तो भाड़े का ही सही. उसमें क्या है लेकिन अभी हम अच्छे दोस्त हैं. कुछ मामले हैं, जिसे मैं यहां पर डिस्कस नहीं सकती हूं.
क्या रितेश संग बिताएंगी पूरी लाइफ?
राखी (Rakhi Sawant) से सवाल किया गया कि क्या वह अपनी लाइफ रितेश के साथ बिताना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने मुंह बंद करने का इशारा किया. इसके अलावा राखी सावंत अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि इन दिनों वह अपना वजन कम कर रही हैं. राखी ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस 15’ के बाद पार्टी में सलमान खान सर ने मुझसे कहा कि तुम अपना वेट कम करो, मैं तुम्हें अच्छे काम और गाने दूंगा. तो मैं अभी शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटन फ्री फूड खा रही हूं और खूब वर्कआउट कर रही हूं.
यह भी पढ़ें- पैपराजी से बात करते-करते हुआ कुछ ऐसा, भारती सिंह बोलीं- खींच लूंगी तुम्हारे कैमरे!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें