Saturday, January 29, 2022
Homeखेलरिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल...

रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में बनाई जगह


Image Source : GETTY
Rafael Nadal

रफेल नडाल ने पुरूष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए मात्तेओ बेरेत्तिनी को 6.3, 6.2, 3.6, 6.3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने पहले दोनों सेटों में दबदबा बनाये रखा और इतालवी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर घुमाया। दूसरे सेट में उन्होंने 4.0 की बढत बना ली और सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेत्तिनी 11 प्रयासों में सिर्फ एक बार अपनी दूसरी सर्विस पर अंक बना सके। 

भारी बारिश के कारण रॉड लावेर एरेना की छत बंद कर दी गई जिससे भीतर काफी उमस हो गई थी। ऐसे में गेंद भारी और सपाट हो गई थी। पहले दो सेट में सभी लंबी रेलियां छठी वरीयता प्राप्त स्पेनिश धुरंधर नडाल के पक्ष में गई। 

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

तीसरे सेट में बेरेत्तिनी ने वापसी की और आठवें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बनाकर दूसरे को भुनाया और 5.3 की बढत बना ली। 

उन्होंने अगले गेम में सर्विस बरकरार रखते हुए लगातार चार अंकों के साथ मैच को चौथे सेट में खिंचा। चौथे सेट के आठवें गेम में नडाल ने उनकी सर्विस फिर तोड़ी और मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें- IPL से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने इस टीम के साथ किया 4 साल का लंबा करार

नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं। अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 





Source link

  • Tags
  • Australia sport
  • Australian Open
  • Australian Open 2022
  • Dylan Alcott
  • grand slam champion
  • Kristina Mladenovic
  • North America
  • Oceania
  • Other Sports Hindi News
  • pure perfection
  • rafael nadal
  • SPORT
  • Tennis
  • united states of america
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इन टिप्स को करें फॉलो, ओमिक्रोन से बचने में मिलेगी मदद

Titanic Mystery Solved Documentary in Hindi