Rahu Transit 2022: पापी ग्रह राहु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब 18 महीने का समय लग जाता है. बाकी ग्रहों की तरह इसकी चाल सीधी नहीं बल्कि उल्टी होती है. यानी ये ग्रह हमेशा वक्री चाल चलता है. जिस कारण ये राशि चक्र की हमेशा पिछली राशि में प्रवेश करता है. 12 अप्रैल को इस ग्रह का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान राहु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेगा. इस राशि में राहु का गोचर 4 राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ फलदायी साबित होने वाला है.
मिथुन राशि: बुध के स्वामित्व वाली इस राशि वालों के लिए ये गोचर शानदार साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नई नौकरी प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. हर जगह मान सम्मान की प्राप्ति होगी. विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. इनकम अच्छी रहेगी. धन को जमा करने में भी आप सफल रहेंगे.
कर्क राशि: राहु का गोचर आपके अटके हुए काम बनाने का काम करेगा. आप अच्छी कमाई कर पाने में सफल रहेंगे. नौकरी बदलने की योजना बन सकती है. कार्यस्थल पर बॉस का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा. अच्छी नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कुल मिलाकर ये समय आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है.
वृश्चिक राशि: जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है. नौकरी में पदोन्नति के प्रबल आसार हैं. वेतन बढ़ सकता है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता प्राप्त होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आपका मनोबल ऊंचा रहेगा.
धनु राशि: इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी. अगर आप किसी काम को लेकर परेशान हैं तो आपको उसमें सफलता हासिल होगी. अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अन्य माध्यमों से भी धन की प्राप्ति होने की उम्मीद है. कार्यस्थल में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
इन 4 राशियों के लोग जल्दी नहीं मानते हार, कड़ी मेहनत से पलट देते हैं अपनी तकदीर