नई दिल्ली. एक्शन फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने श्रीवल्ली पर कई लोगों ने अपने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें अब भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर का नाम भी जुड़ गया है. स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों को खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा भी पहना हुआ है और वह ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
पिछले महीने रिलीज हुई एक्टर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. राहुल चाहर ने भी एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अल्लू अर्जुन का एक फैन ब्वॉय.’
इसे भी देखें, 6 साल पहले किया था वनडे डेब्यू, अब मिला 151 विकेट लेने वाले गेंदबाज की जगह खेलने का मौका
22 साल के लेग स्पिनर राहुल के इस वीडियो को अभी तक 77 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. पेसर खलील अहमद ने भी इस पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- बहुत बढ़िया राहुल. उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर किया.
राहुल ने अभी तक अपने करियर में 7 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 1 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 3 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 7 विकेट झटके हैं. उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 70 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नामीबिया के खिलाफ दुबई में खेला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Cricket news, Indian cricket, Rahul chahar