Friday, November 12, 2021
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की राष्ट्रवादी सोच...

राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की राष्ट्रवादी सोच पर भारी पड़ गई भाजपा की नफरत वाली विचारधारा


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्यार और भाईचारे की विचारधार पर बीजेपी-आरएसएस की नफरत फैलाने वाली विचारधार भारी पड़ गई, राहुल ने कांग्रेस विचारधार के प्रसार पर भी जोर दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने वर्धा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग प्रोग्राम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस और बीजेपी की घृणित विचारधारा कांग्रेस पार्टी की प्रेम वाली और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारी पड़ गई है।

यही नहीं उन्होंने कहा कि देश में हिंदू धर्म और हिंदुत्सव दोनों में अंतर है। राहुल ने कहा, 2014 से पहले विचारधारा की लड़ाई केंद्रित नहीं थी. लेकिन आज के हिन्दुस्तान में विचारधारा की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण हो गई है।

यह भी पढ़ेँः नवाब मलिक का कंगना रनौत पर तंज, बोले- ले ली ड्रग की ओवरडोज, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने पर वापस लें ‘पद्म श्री’

राहुल गांधी ने कहा, देश में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक RSS की। देश में बीजेपी और RSS ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस कीजोड़ने और भाईचारे की विचारधारा पर भारी पड़ गई।

राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में पार्टी नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर चल रहे विवाद को लेकर अपनी बात रखी। राहुल ने कहा, ‘आखिर हिदू धर्म और हिंदुत्व में क्या अंतर है, क्या वे एक ही बातें हैं। अगर वे एक ही बात हैं, तो हम उनके लिए एक जैसा नाम क्यों नहीं इस्तेमाल करते? ये जाहिर तौर पर दो अलग-अलग चीजें हैं। क्या हिंदू धर्म किसी सिख या मुस्लिम को मारना है, लेकिन हिंदुत्व का यही काम है।’

कांग्रेसी विचारधारा का प्रसार जरूरी
कांग्रेस सांसद ने कहा, हमारी विचारधारा अभी भी जिंदा है, जीवंत है, लेकिन इसका प्रभाव कुछ कम हुआ है। राहुल ने पार्टी की विचारधारा आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इसका प्रभाव कम इसीलिए हुआ है, क्योंकि हम इसका अपने ही लोगों के बीच ठीक से प्रसार नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ेंः West Bengal: BJP को लगा एक और झटका, अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने पार्टी से तोड़ा नाता

सभी के लिए जरूरी ट्रेनिंग
राहुल ने कहा, हमारी कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति कितना भी सीनियर हो, कितना भी जूनियर हो, उसके लिए ट्रेनिंग अहम है। चरणबद्ध तरीक से प्रशिक्षण काफी अहम है और यह हमें पूरे देश में करनी है।
अगर हमने अपनी विचारधारा को अपने संगठन में गहराई से उतार लिया, तो हम आगे बढ़ सकते हैं।





Source link

Previous articleSooryavanshi Box Office Collection Week 1: 120 करोड़ पहुंची अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म की कमाई
Next article‘Sugar Free’ जिंदगी: ये हैं डायबिटीज के 7 वॉर्निंग संकेत, दिखते ही तुरंत कराएं चेकअप
RELATED ARTICLES

नवाब मलिक के अधीन वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं, जानिए कैसे और कब

नवाब मलिक का कंगना रनौत पर तंज, बोले- ले ली ड्रग की ओवरडोज, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने पर वापस लें ‘पद्म श्री’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सबसे मंहगा खून किसका होता है? facts in hindi amazing facts #shorts #youtubeshorts #facts #ytshorts

जानिये घर के लिये सबसे अच्छे क्यों होते हैं ऑइल हीटर, एमेजॉन पर 50% तक की छूट

जानें, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को क्यों सिंगल रहना ज्यादा अच्छा लगता है