कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। फिर चाहे वो रोजगार का मुद्दा हो या फिर बढ़ती महंगाई हर मोर्चे पर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक को लेकर तीखा हमला बोला है।
नई दिल्ली
Published: April 23, 2022 12:52:31 pm
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। किसानों से लेकर रोजगार और महंगाई हर मोर्चे पर वो लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोलते आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस बार भी उनके हमले की वजह पीएम मोदी की गलत नीति है, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने एक तरफ केंद्र सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ उनकी गलत नीतियों के चलते आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ना भी बताया है।
Rahul Gandhi Said PM Modi Masterstroke Demolish Your Income
राहुल गांधी का आरोप सरकार की लापरवाही के कारण 40 लाख भारतीयों की मौत हुई
🔺Inflation Rate: 6.95%
🔻FD Interest Rate: 5%Forget depositing ₹15-lakh to your bank accounts, PM Modi’s ‘masterstrokes’ have demolished your hard earned savings.#JanDhanLootYojana pic.twitter.com/IfhALlEhpz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने लिखा- अपने बैंक खातों में ₹15-लाख जमा करना भूल जाइए, पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर इंफ्लेशन रेट यानी कि मुद्रास्फीति दर और एफडी की तुलना की। उन्होंने बताया कि इंफ्लेशन रेट 6.95 फीसदी हो गया है। जबकि एफडी का रेट घटते-घटते 5 फीसदी पर पहुंच गया है।
जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर साधा था निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की असम पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार तीखा हमला बोला था। उन्होंने इस गिफ्तारी को ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक’ बताया था।
राहुल गांधी ने कहा नफरत के बुलडोजर बंद करो बिजली संयंत्रों को करो चालू
अगली खबर