Sunday, December 19, 2021
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा- मित्रों...

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा- मित्रों के फायदे के लिए खत्म किए रोजगार | Congress leader rahul gandhi target gov over economy | Patrika News


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटरी से उतरी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने अपने दोस्तों के फायदे के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और रोजगार खत्म हो गए हैं।

नई दिल्ली

Published: December 17, 2021 04:09:41 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटरी से उतरी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने अपने दोस्तों के फायदे के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और रोजगार खत्म हो गए हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में सरकार से कुछ सवाल पूछे थे। इसका जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश में सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग को खासा नुकसान हुआ है। बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते ऐसे उद्योगों की 9 प्रतिशत इकाइयां बंद हो गई हैं। संसद में सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्दम मंत्री नारायण राणे ने एक सर्वे के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है।

Congress leader rahul gandhi target gov over economy

उद्यम मंत्री ने यह भी बताया कि बिजनेस में नुकसान या कारोबार बंद होने के चलते कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली है। आंकड़ों की मानें तो 2020 में स्वरोजगार करने वाले 11,716 लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

मित्रों के फासदे के लिए सरकार ने खत्म कर दिया रोजगार
सरकार द्वारा दी गई इस जानकारी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोरोना काल में सरकार की नाकामी के चलते 9 फीसदी छोटे उद्योग बंद हो गए हैं। मतलब साफ है कि सरकार ने अपने दोस्तों के फायदे के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। इसके चलते लोगों के रोजगार खत्म हो गए, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने आत्महत्या भी कर ली है।

कोरोना के चलते 11,716 उद्यमियों ने की आत्महत्या
संसद में कांग्रेस ने पूछा कि कोरोना के चलते बंद हुए कारोबारों को सरकार ने कोई मदद दी है क्या। या फिर व्यापार में नुकसान होने के बाद आत्महत्या करने वाले लोगों के परिवारों की सरकार ने कोई मदद की। इसके जवाब में नारायण राणे ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के आधार पर बताया कि साल 2019 में स्वरोजगार से जुड़े 9,052 लोगों ने आत्महत्या की थी। जबकि साल 2020 में कोरोना के चलते यह संख्या बढ़कर 11,716 हो गई।

यह भी पढ़ें: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने ऐसे उद्योग से जुड़े लोगों के आत्महत्या करने के आंकड़े श्रेणीबद्ध नहीं किए हैं। हालांकि आत्मनिर्भर भारत के तहत ऐसे लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ रुपए के अधीनस्थ ऋण दिए हैं।
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

Previous articleAaj Ka Rashifal- 18 December 2021: कन्या राशि वालों को मित्रों की मदद मिलेगी | virgo horoscope today 18 December 2021 | Patrika News
Next articleWeight Loss Drink: इस वक्त पीना शुरू करें ये कमाल का ड्रिंक, पिघल जाएगी पेट की चर्बी, मोटापे से जल्द मिलेगी राहत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular