Wednesday, April 6, 2022
Homeराजनीतिराहुल गांधी का PM Modi को जवाब - नेहरू को किसी के...

राहुल गांधी का PM Modi को जवाब – नेहरू को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, लेकिन आप तो अपना काम करें | Rahul tells PM Modi Criticise Congress, Nehru but do your job | Patrika News


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “पूरा का पूरा भाषण के बारे में, कांग्रेस ने क्या नहीं किया, जवाहर लाल नेहरू के बारे में, मगर बीजेपी ने क्या किया, जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया, इसको लेकर तो कुछ बोला नहीं।”

Updated: February 09, 2022 11:03:47 am

प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा, “डरते हैं थोड़ा कांग्रेस से क्योंकि कांग्रेस थोड़ी सच्चाई बोलती है। मार्केटिंग का धंधा है, उनके रिश्ते हैं, उनके मित्र है जो सदन में दिखा।” इसके साथ ही राहुल गंधी ने कहा कि ‘मेरे परनाना ने देश की सेवा की, मुझे किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।’ राहुल गांधी ने कहा कि उनका पूरा भाषण इस बारे में था कि कांग्रेस ने क्या नहीं किया, जवाहर लाल नेहरू के बारे में, मगर बीजेपी ने क्या किया, जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया, इसको लेकर तो कुछ बोला नहीं।”

Rahul Gandhi replied to PM Modi said, no certificate need

राहुल गांधी ने आगे कहा, मैंने 3 बातें कहीं थीं। दो हिंदुस्तान बनाये जा रहे, एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का। हमारे संस्थानों पर एक के बाद एक कब्जा किया जा रहा जिससे देश को घाटा हो रहा। वर्तमान में चीन और पाकिस्तान साथ आ रहे।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “चीन और पाकिस्तान से खतरा है और मैं ये गंभीरता से कह रहा हूँ इसे हल्के में न लें।”

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर हमला किया था। इसके बाद राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा था कि कांग्रेस एक तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों को नियंत्रित कर रहे। उन्होंने ये भी कहा था कि ‘‘भारत लोकतंत्र की जननी है और दुनिया में इसकी चर्चा होती है लेकिन कांग्रेस की कठिनाई है कि परिवारवाद के आगे उन्होंने कुछ सोचा ही नहीं…भारत के लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है, यह मानना पड़ेगा।’’

पीएम मोदी ने कॉंग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि ‘‘अगर कांग्रेस ना होती तो आपातकाल का कलंक ना होता…अगर कांग्रेस ना होती तो दशकों तक भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाकर नहीं रखा जाता… अगर कांग्रेस ना होती तो जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी ना होती… अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता… सालों साल पंजाब आतंकवाद की आग में ना जलता…कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत ना आती है… अगर कांग्रेस ना होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं ना होती… अगर कांग्रेस ना होती देश के सामान्य जन को सड़क, बिजली, पानी और शौचालय की मूलभूत सुविधाओं के लिए इतने सालों तक इंतजार ना करना पड़ता है।’’

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Rahul Gandhi
  • rahul gandhi and jawaharlal nehru
  • rahul gandhi attacks narendra modi
  • rahul gandhi on pm modi
  • rahul gandhi statement on modi
  • Rahul Gandhi targets PM
  • rahul gandhi vs narendra modi
  • पीएम मोदी
  • पीएम मोदी का संसद में भाषण
  • राहुल का पीएम मोदी पर हमला
  • राहुल गांधी
  • राहुल गांधी | Political News | News
Previous articleTop 6 Big New South Indian Murder Mystery Hindi Dubbed Movies Available On Youtube 2021
Next articleकैमरे के सामने इतना रिवीलिंग टॉप पहनकर आईं ‘कविता भाभी’, देख कहेंगे-बेहद बोल्ड हैं ये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular