Saturday, March 12, 2022
Homeगैजेटराहुल गांधी का आरोप 'सरकार के दबाव' से घटी Twitter पर उनके...

राहुल गांधी का आरोप ‘सरकार के दबाव’ से घटी Twitter पर उनके फॉलोवर्स की संख्‍या


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विवटर, केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस सांसद ने पत्र लिखकर कहा है कि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की ग्रोथ को कम कर दिया है। वहीं, ट्विटर ने इस मामले में आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कंपनी हेर-फेर और स्पैम को लेकर जीरो टॉलरेंस रखती है। राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को पत्र लिखा था। इसमें कहा है, मेरा मानना ​​है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष स्‍पीच पर अंकुश लगाने में ट्विटर की अनजाने में भागीदारी है।

एक न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने बताया है कि अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोवर्स लगभग स्थिर हो गए हैं। इससे पहले हर महीने 2.3 लाख से अधिक दर से उनके फॉलोवर्स बढ़ रहे थे। कुछ महीनों में यह संख्‍या 6.5 लाख तक भी पहुंच गई थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का डेटा विश्लेषण भी भेजा है। बताया है कि पिछले साल अगस्त के बाद उनके फॉलोवर्स की संख्‍या मुश्किल से बढ़ी है। फ‍िलहाल यह 19.6 मिलियन है।

अपने फॉलोवर्स की संख्‍या में गिरावट को सिर्फ संयोग नहीं मानते हुए राहुल ने कहा कि उनके कई वीडियो भी ड्रॉप कर दिए गए। उनमें से एक वीडियो में राहुल गांधी ने किसानों से कहा था कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्‍त कर दिया जाएगा। वह वीडियो वायरल भी हुआ था।  

गौरतलब है कि ट्विटर ने 6 अगस्त से 14 अगस्त तक लगभग एक सप्ताह के लिए राहुल गांधी के अकाउंट को सस्‍पेंड भी किया था। इसकी वजह वह ट्वीट थी, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली की एक बलात्‍कार पीड़‍िता के परिवार की तस्वीर कथित तौर पर ट्विटर पर शेयर कर दी थी। 

राहुल गांधी के पत्र के जवाब में ट्विटर के प्रवक्‍ता ने कहा है कि हम भी चाहते हैं कि फॉलोवर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि फॉलोवर्स वास्तविक हों। हेर-फेर और स्पैम के लिए ट्विटर के पास कोई जगह नहीं है। मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हम हर हफ्ते बॉट फॉलोवर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं। ट्विटर ने कहा है कि प्लेटफॉर्म में हेर-फेर और स्पैम पर हमारी पॉलिसीज का उल्लंघन करने के लिए हम हर हफ्ते लाखों अकाउंट्स को रिमूव करते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • letter
  • parag agrawal
  • parag agrawal twitter ceo
  • Rahul Gandhi
  • rahul gandhi followers
  • Twitter
  • ट्विटर
  • पत्र
  • पराग अग्रवाल
  • पराग अग्रवाल ट्विटर सीईओ
  • राहुल गांधी
  • राहुल गांधी फॉलोवर्स
Previous article5,000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 11 सीरीज़ के ग्लोबल वेरिएंट्स लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Next articleVivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular