Wednesday, March 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलरामकथा कलि कामद गाई… राम कथा कलियुग में सब मनोरथों को पूरी...

रामकथा कलि कामद गाई… राम कथा कलियुग में सब मनोरथों को पूरी करने वाली कामधेनु गाय


Motivational Quotes, Chaupai, ramcharitmanas: राम कथा जीवन को धन्य करने वाली होती है. गोस्वामी जी ने राम कथा से किस तरह के लाभ होते हैं इसके विषय में विस्तार से बताया. जो राम कथा के आश्रित श्रोता-वक्ता हैं उनके पापों का नाश करती है. तुलसीदास जी ने रामकथा को कामधेनु बताया है. कामधेनु सभी जगह यानी सर्वत्र नहीं होती और बड़ी कठिनता से मिलती है. इसी प्रकार रामकथा कलियुग में बड़ी कठिनता से सुनने में आती है। सतयुग, त्रेता में घर-घर गायी जाती थी, द्वापर में केवल सज्जनों के घर में पर कलियुग में तो कहीं-कहीं।  इसी क्रम में आगे रामकथा की महिमा को समझते हैं..

बुध बिश्राम सकल जन रंजनि । 
रामकथा कलि कलुष बिभंजनि ⁠।⁠। 
रामकथा कलि पंनग भरनी । 
पुनि बिबेक पावक कहुँ अरनी ⁠।⁠। 

रामकथा ज्ञानियों को विश्राम देने वाली, सब मनुष्यों को प्रसन्न करने वाली और कलियुग के पापों का नाश करने वाली है. रामकथा कलियुग रूपी साँप के लिये मोरनी है और विवेक रूपी अग्नि के प्रकट करने के लिये अरणि  यानी मन्थन की जाने वाली लकड़ी है, अर्थात् इस कथा से ज्ञान की प्राप्ति होती है.

रामकथा कलि कामद गाई । 
सुजन सजीवनि मूरि सुहाई ⁠।⁠। 
सोइ बसुधातल सुधा तरंगिनि । 
भय भंजनि भ्रम भेक भुअंगिनि ⁠।⁠। 

रामकथा कलियुग में सब मनोरथों को पूर्ण करने वाली कामधेनु गौ है और सज्जनों के लिये सुन्दर सञ्जीवनी जड़ी है. पृथ्वी पर यही अमृत की नदी है, जन्म-मरण रूपी भय का नाश करने वाली और भ्रम रूपी मेंढकों को खाने के लिये सर्पिणी है.

असुर सेन सम नरक निकंदिनि । 
साधु बिबुध कुल हित गिरिनंदिनि ⁠।⁠। 
संत समाज पयोधि रमा सी । 
बिस्व भार भर अचल छमा सी ⁠।⁠। 

यह रामकथा असुरों की सेना के समान नरकों का नाश करने वाली और साधु रूप देवताओं के कुल का हित करने वाली पार्वती यानी  दुर्गा  है. यह संत-समाज रूपी क्षीर समुद्र के लिये लक्ष्मी जी के समान है और सम्पूर्ण विश्व का भार उठाने में अचल पृथ्वी के समान है. 

जम गन मुहँ मसि जग जमुना सी । 
जीवन मुकुति हेतु जनु कासी ⁠।⁠। 
रामहि प्रिय पावनि तुलसी सी । 
तुलसिदास हित हियँ हुलसी सी ⁠।⁠। 

यमदूतों के मुख पर कालिख लगाने के लिये यह जगत्‌ में यमुना जी के समान है और जीवों को मुक्ति देने के लिये मानो काशी ही है। यह श्री राम जी को पवित्र तुलसी के समान प्रिय है और तुलसीदास के लिये माता हुलसी के समान हृदय से हित करने वाली है.

सिवप्रिय मेकल सैल सुता सी । 
सकल सिद्धि सुख संपति रासी ⁠।⁠। 
सदगुन सुरगन अंब अदिति सी । 
रघुबर भगति प्रेम परमिति सी ⁠।⁠।

यह राम कथा शिवजी को नर्मदा जी के समान प्यारी है, यह सब सिद्धियों की तथा सुख-संपत्ति की राशि है. सद्गुण रूपी देवताओं के उत्पन्न और पालन पोषण करने के लिये माता अदिति के समान है. श्री रघुनाथ जी की भक्ति और प्रेम की परम सीमा है.

 
रामकथा मंदाकिनी चित्रकूट चित चारु। 
तुलसी सुभग सनेह बन सिय रघुबीर बिहारु⁠।⁠।⁠

तुलसीदास जी कहते हैं कि रामकथा मन्दाकिनी नदी है, सुन्दर निर्मल  चित्त चित्रकूट है, और सुन्दर स्नेह ही वन है, जिसमें श्री सीता राम जी विहार करते हैं.

ये भी पढ़ें-

बरनउं रघुबर बिसद जसु सुनि कलि कलुष नसाइ, ⁠राम चरित्र सुनने से नष्ट हो जाते हैं कलियुग के पाप

महामंत्र जोइ जपत महेसू, महादेव स्वयं जपते हैं राम नाम, राम नाम जपने से होता है कल्याण



Source link

  • Tags
  • Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
  • manas chaupai
  • Motivation Quotes in Hindi
  • motivational story in hindi
  • ram charit manas
  • ram charit manas book
  • ram charit manas chaupai
  • ram charit manas download
  • ram charit manas in hindi
  • ram charit manas kiski rachna hai
  • ram charit manas part 1
  • ram charit manas written by
  • ramcharitmanas
  • गोल्डन कोट्स इन हिंदी
  • भगवान राम
  • मानस मंत्र
  • मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ story
  • मोटिवेशनल मैसेज इन हिन्दी
  • योगी
  • रामचरितमानस
  • रामचरितमानस रामायण चौपाई
  • रामायण Ramcharitmanas Ramayan
  • श्री राम
RELATED ARTICLES

सिर्फ खीरा ही नहीं खीरा के बीज भी हैं स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद

तांबे के बर्तन साफ करने के आसान घरेलू उपाय

मसालेदार आलू की सब्जी और कुरकुरी कचौड़ी खाने का मन है तो पीतमपुरा में ‘शर्मा कचौड़ी वाले’ पर आएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

गर्भवती बीवी का नसीब | Garbhawati Biwi Ka Nasib | Hindi Stories | Moral Stories | Kahani | Kahaniyan

सिर्फ खीरा ही नहीं खीरा के बीज भी हैं स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद