Amazon Wardrobe Sale: अगर क्रिसमस और न्यू ईयर के लिये नयी ड्रेस खरीदनी है या अपनी वॉर्डरोब अपग्रेड करनी है तो फटाफट एमेजॉन से खरीदें सब कुछ 80% की छूट पर. Amazon Wardrobe Sale 12 बजे खत्म हो रही है और आखिर के कुछ घंटे में यहां एक्सक्लूसिव ऑफर और डील चल रही हैं. साथ ही नये कस्टमर्स के लिये 1500 रुपये की शॉपिंग करने पर 400 रुपये और पुराने कस्टमर्स के लिये 1500 रुपये की शॉपिंग करने पर 200 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक मिल रहा है. इस कैशबैक और डिस्काउंट के लिये चेक आउट करते वक्त WRSP200 कोड डालना है.
See Amazon deals and offers here
एमेजॉन की Wardrobe Sale में आप ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं 80% तक के डिस्काउंट पर. साथ ही इसमें कई और एक्सक्लूसिव ऑफर चल रहे हैं. ऐसे में अगर कुछ खरीदना है तो जल्दी करें क्योंकि इतना डिस्काउंट फिर नहीं मिलने वाला. जानिये इस डील में क्या खास ऑफर चल रहे हैं.
इस सेल में सभी तरह के कपड़ों पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Once card से पेमेंट करने पर 10% या हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. 12 बजे तक शॉपिंग करने पर कई तरह के कूपन भी मिल रहे हैं. इस सेल में एक केटेगरी वेडिंग स्टोर है जिसमें शादी में पहनने वाली साड़ी, कुर्ता पाजामा, शेरवानी और बच्चों के कपड़ों पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
See Amazon Wardrobe Sale Highlights
एमेजॉन की इस सेल में क्लीयरेंस पर भी बहुत सारे सामान मिल रहे हैं. इस क्लीयरेंस सेल में 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में ब्रांडेड कोई भी सामान खरीदें उस पर अच्छा खासा ऑफ मिल रहा है. खासतौर पर इसमें जूलरी, वुमेन क्लॉथ, सर्दियों के सामान, कॉस्मेटिक्स और शूज पर क्लीयरेंस चल रहा है
See Amazon Wardrobe Sale Women Cloth Deal
मेंस शॉपिंग में दो स्टोर चल रहे हैं जिसमें एक 399 रुपये में आप टीशर्ट खरीद सकते हैं. साथ ही दूसरा स्टोर 499 रुपये का है जिसमें शर्ट, जूते, वॉच वॉलेट और दूसरी एक्सेससरीज खरीद सकते हैंकिड्स फैशन 199 रुपये से शुरु है. साथ ही एक 499 रुपये का स्टोर है जिसमें बच्चों के स्वेटर, जैकेट, शूज, बैकपैक समेत सभी सामान मिल रहे हैं. ब्यूटी और ग्रूमिंग के सामान की कीमत भी 199 रुपये से शुरु है
See Amazon Wardrobe Sale Men’s Cloth Offer
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.