Wednesday, April 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलरात में क्यों बनने लगती है गैस? जानिए वजह और उपाय

रात में क्यों बनने लगती है गैस? जानिए वजह और उपाय



अक्सर लोगों को रात में पेट फूलने और गैस बनने की समस्या होने लगती है. पेट में गैस होने की वजह से सोते वक्त बेचैनी महसूस होती है और नींद भी ठीक से नहीं आती है. जब तक गैस पास नहीं होती नींद भी अच्छी नहीं आती है. रातभर करवट बदल-बदल कर सोने से नींद टूटती है. कई बार समस्या ज्यादा बढ़ने पर पेट में दर्द भी होने लगता है. कुछ लोगों को पेट में जलन भी महसूस हो सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आपको रात के वक्त गैस क्यों बनती है. इसके पीछे क्या वजह है और इससे कैसे बचाव किया जाए?


रात में गैस बनने की वजह 


1- खाना खाने के बाद जब उसे पचाने का काम शुरु होता है तो पेट में तेजी से गैस बनती है. ऐसे में अगर आपने कुछ हैवी खाना खाया है तो ज्यादा गैस बनने लगती है. अगर आप रात में ज्यादा खाना खाते हैं तो भी आपको गैस बनने की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है.


2- खाने को अच्छी तरह से पचाने में स्वस्थ आंत के बैक्टीरिया को करीब 6 घंटे लगते हैं. आप लंच सहित पिछले 6 घंटों में जो कुछ भी खा चुके हैं, उसकी वजह से भी आपके पेट में गैस बन सकती है. फिर चाहे आपने रात में खाना कितना भी हल्का क्यों न खाया हो. आपको रात में सोते वक्त पेट फूलने का अहसास हो सकता है. 


3- रात में गैस बनने की एक और वजह है हाई-फाइबर फूड. हाई फाइबर वाला खाना पचने में समय लेता है और गैस भी बनाता है. आप रात को खाने में बीन्स, मटर, फल, सब्जियां, और साबुत अनाज न खाएं. 


रात में गैस से बचने के लिए क्या करें?


1- डिनर के बाद कम से कम 20 मिनट जरूर टहलें. खाना खाने के तुरंत बाद सो जाना स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इससे पेट में गैस बनने लगती है. 


2- दिन भर में आपको कम से कम 10-12 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए. खाने को पचाने और पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण के लिए पर्याप्त पानी पिएं. कम पानी पीने से रात को गैस की समस्या बढ़ सकती है. 


3- दो मील के बीच ज्यादा अंतर होने से या कम अंतर होने से भी गैस की समस्या होने लगती है. खाने के बीच ज्यादा अंतर होने से भी तेजी से गैस बनने लगती है. इससे बचने के लिए खाने के बीच  कुछ न कुछ हेल्दी खाते रहें.


ये भी पढ़ें: पेट दर्द के लिए हींग है बहुत गुणकारी, इस तरह से करें इस्तेमाल





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • Causes of stomach gas
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • gas problem in night
  • gastroenteritis treatment
  • Health
  • Immunity
  • Lifestyle
  • uneasiness in night time
  • एबीपी न्यूज़
  • गैस को रोकने के लिए क्या खाएं
  • गैस से पाएं छुटकारा
  • नींद नहीं आने की वजह
  • पेट में गैस बनने की वजह
  • रात का खाना
  • रात को गैस क्यों बनती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular