Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: पुलिस फोर्स जैसी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान गृह विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां होम गार्ड आरक्षी (कॉन्स्टेबल), आरक्षी बिगुलर, आरक्षी ड्रममैन और आरक्षी वाहन चालक पदों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी भर्ती राजस्थान के अलग-अलग जिलों, यूनिट और बटालियन के लिए है.
ऐसे करना होगा आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. आप या तो खुद विभाग की वेबसाइट https://home.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. या फिर आपको आवेदन करने के लिए किसी सीएचसी सेंटर या ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी आप विभाग की वेबसाइट पर ही देख सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 24 नवंबर 2021 है. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है. ऐसे में अपना आवेदन 15 दिसंबर तक हर हाल में कर लें. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फरवरी 2022 में हो सकती है.
कितने पदों के लिए है भर्ती
राजस्थान गृह विभाग ने इस वैकेंसी के लिए जो नोटिफिकेशन निकाला है, उसमें कुल 135 पदों पर भर्ती का जिक्र किया गया है. इसके लिए फरवरी 2022 में होने वाली परीक्षा ऑफलाइन होगी. परीक्षा को लेकर राजस्थान गृह विभाग की ओर से परीक्षा से कुछ समय पहले सूचना दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
AIIMS Patna Recruitment 2021: पटना एम्स में इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Indian Navy Apprentice 2021: नेवी अप्रेंटिस के 275 पदों पर भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI