राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की दो परिक्षाएं एक दिन आयोजित की गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी,वीडीओ (मुख्य) परीक्षा-2021 और हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है. दोनों ही भर्ती परिक्षाएं 9 जुलाई को आयोजित होगी.बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी के 5,396 और हाउस कीपर के 33 पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है. ग्रामीण विकास अधिकारी की मुख्य परीक्षा 9 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें 1.75 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे वहीं, हाउस कीपर की भर्ती परीक्षा 9 जुलाई के दिन ही दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी. भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होंगे.
वीडीओ मुख्य परीक्षा में 100 अंकों के लिए 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. ऐसे में गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. मुख्य परीक्षा में करंट अफेयर, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत-राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास, इतिहास और संस्कृति से सवाल आएंगे. वहीं हाउस कीपर के 33 पदों पर 4 मई तक आवेदन की प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ ही इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
राजस्थान के हाउसकीपर पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने एकोमडेशन ऑपरेशन और मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया हो. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा
CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI