RVUNL Various Post Recruitment 2021: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर लीगल ऑफिसर, अकाउंटेंट और असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर समेत 1295 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह निगम की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले दिनों निगम ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक यह भर्ती परीक्षा 8 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने नई विंडो खुल जाएगी.
3. अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको लॉगइन पर क्लिक करना होगा.
4. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें परीक्षा से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको जरूरी बातें मिल जाएंगी.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. इसके अलावा अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले पहुंचे, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः India Post Recruitment 2021: राजस्थान में निकली डाक विभाग में भर्ती, सैलरी 80 हजार से ऊपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI