राजस्थान में शिक्षक पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर ग्रेड टू कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9760 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. 11 अप्रैल 2022 से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि
राजस्थान सीनियर टीचर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होंगे और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 है.
वैकेंसी विवरण
कुल पद – 9760
अंग्रेजी – 1668 पद
हिंदी – 1298 पद
गणित – 1613 पद
संस्कृत – 1800 पद
साइंस – 1565 पद
सामाजिक विज्ञान – 1640 पद
पंजाबी – 70 पद
उर्दू – 106 पद
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से डिग्री या डिप्लोमा करना जरूरी है. अलग-अलग विषय के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर लें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए पर उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
आरपीएससी के इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 150 रुपए शुल्क भरना होगा. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI