Saturday, December 11, 2021
Homeमनोरंजन'राखी के पति की पहली पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा-...

राखी के पति की पहली पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मुझे चार घंटे तक बेल्ट से पीटा’


नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss 15) में जबसे राखी सावंत के पति की एंट्री हुई है, सभी हैरान रह गए हैं. कई लोगों को तो अभी तक राखी की शादी को लेकर यकीन नहीं हो रहा है. इस बीच राखी के पति की पहली पत्नी ने रितेश के ऊपर काफी भयानक आरोप लगाए हैं. रितेश की पहली पत्नी का कहना है कि वो उन्हें बेल्ट से पीटा करते थे, इसी वजह से वो रितेश से अलग हुईं. 

2014 में हुई थी शादी

हाल ही में, राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश कुमार/सिंह की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया ने सामने आकर अपने पति के बारे में बात की है. महिला का कहना है कि दोनों ने 2014 में बिहार के बेतिया में शादी की थी और उनके बेटे का जन्म शादी के एक साल बाद हुआ था. उनका परिवार विद्या विहार दिल्ली का रहने वाला है लेकिन उनकी जड़ें बिहार के पश्चिम चंपारण से हैं. महिला का कहना है कि वह 2017 में अपने पति से अलग हो गई, जब रितेश ने चेन्नई में चार घंटे तक बेल्ट से उनकी पिटाई की. 

रितेश ने दहेज भी लिया

तलाक के बाद भी वो कभी-कभार ही बोलते हैं क्योंकि बेटे का अपने पिता से काफी लगाव होता है. स्निग्धा ने इंटरव्यू में कहा कि उसने पहले भी कुछ मौकों पर उसे पीटा था लेकिन वे हमेशा सुलझ जाते थे. महिला ने कहा कि उनका पति लोगों को बरगलाने में काफी माहिर है. उनकी बहन ही शादी के लिए रिश्ता लेकर आई थी. जैसा कि बिहार में एक प्रथा है, उसके परिवार ने उसे 25 लाख रुपये से अधिक का दहेज दिया क्योंकि रितेश ने दावा किया था कि वह आईआईटी का पूर्व छात्र है.

बिग बॉस में आ सकती हैं रितेश की पूर्व पत्नी

रितेश (Ritesh) की पूर्व पत्नी का कहना है कि वह बिल्कुल भी अमीर नहीं है. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई तो रितेश सिंह का परिवार औसत मध्यम वर्ग से नीचे था. शादी के बाद ही स्निग्धा को रितेश के बारे में कई बातें पता चलीं. स्निग्धा ने यह भी कहा कि वह एक रूढ़िवादी व्यक्ति है जिसने उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनने पर और बहुत अधिक स्वतंत्र होने के लिए डांटा. स्निग्धा कहती हैं कि अगर मौका दिया गया तो वो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में आकर उनकी हालत खराब कर सकती हैं. स्निग्धा ने कहा कि वो पैसे में ही ज्यादा इंटरेस्ट रखता है.

यह भी पढ़ें-  कलरफुल के जमाने में इस वेब सीरीज को क्यों दिखाया गया ब्लैक एंड व्हाइट, अब हुआ खुलासा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bigg boss 15
  • bigg boss 15 contestants
  • Bigg Boss 15 house
  • bigg boss 15 premiere
  • Bigg Boss house
  • Bigg Boss makers
  • Bigg Boss season 15
  • COVID-19 precautions
  • Meet Bigg Boss 15 Contestants
  • Salman Khan
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular