किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में अपने एक बयान में बीजेपी को जालसाज़ और बहुरूपिया बताया है। टिकैत ने कहा कि इन्हें सिर्फ वोट चाहिए।
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताऔर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन के चलते केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कई मौकों पर टिकैत केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला करते रहे है। साथ ही केंद्र सरकार के कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटे है। हाल ही में टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ आक्रामक सुर छेड़ा है। अपने एक नए बयान में टिकैत ने बीजेपी को जालसाज़ और बहुरुपिया बताया है।
यह भी पढ़े – “अगर सरकार हठधर्मी है, तो किसान पीछे नहीं हटेगा!” – राकेश टिकैत
इन्हें सिर्फ वोट चाहिए
राकेश टिकैत ने फिर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए इन्हें जालसाज़ और बहुरुपिया बताते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ वोट चाहिए। टिकैत ने कहा कि भिखारी और व्यापारी को देश से प्यार नहीं होता। टिकैत ने आगे कहा कि भिखारी एक चौराहे से दुसरे चौराहे पर भीख मांगते हैं और जहां भीख मिलती है वहां चले जाते है और व्यापारी को जहां फायदा नज़र आएगा वहां जाकर व्यापार कर लेते हैं। इन्हे देश से प्यार नहीं होता। टिकैत ने बीजेपी की तुलना इनसे करते हुए कहा कि ठीक उसी तरह बीजेपी को भी सिर्फ वोट चाहिए।
यह भी पढ़े – किसान नेता राकेश टिकैट का बयान, “किसान आंदोलन का यूपी चुनाव पर पड़ेगा असर”