Highlights
- फिलहाल विक्की ‘लुका-छिपी 2′ की शूटिंग में बिजी हैं।
- कैटरीना जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का प्यार शादी के बाद सातवें आसमान पर हैं। इन दिनों कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में विक्की-कैटरीना की शादी को एक महीने पूरा हुआ है। इस मौके पर कैटरीना ने अपने फैंस के बीच एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थीं। वहीं अब इन दिनों विक्की कौशल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की की खुशी साफ झलक रही है। वह दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इनकी स्टाइल को देख फैंस दीवाने हो गए हैं।
दरअसल, विक्की ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर फैंस के बीच एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की को धनुष की फिल्म ‘मारी 2’ के गाने ‘राउडी बेबी’ पर डांस करते देखा जा सकता है। उनका यह शानदार डांस लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है – ‘व्हाट मंडे ब्लूज?’
विक्की ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया उनके फेंस कमेंट सेक्शन में जा पहुंचे। एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा – कैटरीना से शादी होने के बाद ऐसी ही आदमी झूमता है। एक अन्य फैन ने कमेंट किया – ‘भाभी वीडियो बना रही हैं क्या?’ इसके अलावे भी कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए।
विक्की और कैटरीना ने रविवार को अपनी शादी का एक महीना मनाया। इस मौके पर विक्की ने अपनी संगीत समारोह से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘फॉरएवर टू गो।’ वहीं कैटरीना ने भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘हैप्पी वन मंथ माई लव।’
फिलहाल विक्की ‘लुका-छिपी 2′ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं दूसरी ओर कैटरीना जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ-स्टारर ‘टाइगर 3’ के निर्माताओं ने देश भर में बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर फिल्म की दिल्ली शूटिंग शेड्यूल को स्थगित कर दिया है।
‘विक्रम वेधा’ से सामने आया ऋतिक रोशन का लुक, ओरिजनल विक्रम आर माधवन ने की तारीफ़
ऋतिक रोशन ने अपने जन्मदिन पर स्ट्रे डॉग मोगली को किया अडॉप्ट
‘लाल सिंह चड्ढा’ में बढ़ाए गए आमिर खान और नागा चैतन्य के बीच फिल्माए गए सीक्वेंस!