नई दिल्ली: एकता कपूर के शो ‘नागिन’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसी प्यार की बदौलत ये शो छठे सीजन तक आ पहुंचा है. शो में अभी तक मौनी रॉय, माहिरा शर्मा, निया शर्मा से लेकर रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश तक तमाम हीरोइने नागिन बनकर लोगों का दिल जीत चुकी हैं. ये शो टीआरपी की लिस्ट में भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन करता है.
‘नागिन’ की कॉय्ट्यूम
कई बार ऐसा होता है कि ‘नागिन’ बनीं किसी एक्ट्रेस का लुक देखकर लगता है कि इसी लुक में हमने किसी दूसरी एक्ट्रेस को भी देखा है. ऐसा इस कारण से होता है क्योंकि कई बार ये एक ही जैसे आउटफिट्स और गहनों में दिखाई देती हैं.
एक जैसी ड्रेस में रश्मि और सुरभि
ऐसा ही एक जैसा लुक देखने को मिला है रश्मि देसाई और सुरभि चंदना का. दोनों लाल रंग के नागिन लुक में कहर ढाती दिखाई दे रही हैं और दोनों की ड्रेस लगभग एक जैसी ही है. सुरभी चंदना ने जहां थाई स्लिट रेड स्कर्ट को ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है वहीं उनकी ज्वैलरी काफी बड़ी और एंटीक दिखाई दे रही है.
रश्मि देसाई का लुक
वहीं दूसरी ओर रश्मि देसाई की भी इसी लुक में तस्वीरें देखने को मिली थीं. रश्मि भी बिल्कुल ऐसी ही थाई स्लिट रेड स्कर्ट को ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्लाउज पहने दिखाई दीं. इसके साथ ही रश्मि की नथ भी बिल्कुल सुरभि जैसी ही दिखाई दे रही है.
रश्मि की धमाकेदार एंट्री
नागिन 6 के हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अब नागिन के नए एपिसोड में लाल नागिन की एंट्री होने वाली हैं. लाल नागिन के रूप में रश्मि देसाई की धमाकेदार एंट्री से सभी को चौंक गए है. नागिन के लास्ट एपिसोड में रश्मि को लाल नागिन के रूप में पेश किया गया, जो चिंगस्तान से ताल्लुक रखती है और भारत को तबाह करने के लिए आई है.
‘बिग बॉस’ में मचा चुकी हैं हंमागा
अभिनेत्री रश्मि देसाई, जिन्होंने बिग बॉस 15 में अपने अभिनय से दिल जीता है. अब रश्मि नागिन 6 के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. रश्मि ने नागिन 6 में शलाखा और शांगलिरा की दोहरी भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी के कुछ ही दिनों बाद सद्गुरु के पास पहुंचीं मौनी रॉय, पूछा लिया ये सवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें