नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी. अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बजाय कुलदीप यादव को ज्यादा मौके मिले. इतना ही नहीं, अश्विन ने कहा था कि तत्कालीन कोच शास्त्री ने कुलदीप को विदेशों में नंबर-1 स्पिनर बताया. अब शास्त्री ने कहा कि अगर अश्विन को उनकी बातों का बुरा लगा तो यह अच्छा है. हालांकि इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया.
भारत के पूर्व क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने ई-अड्डा में कहा, ‘अश्विन ने सिडनी में टेस्ट नहीं खेला और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए यह उचित था कि मैं कुलदीप यादव को मौका दूं. अगर मेरे किसी बयान से अश्विन को ठेस पहुंची या उन्हें बुरा लगा तो मैं इससे बहुत खुश हूं. इसने अश्विन को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाने का नहीं है. मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को सामने रखना है.’
इसे भी देखें, ‘ऐसा लगा कि किसी ने बस के नीचे फेंक दिया हो’; रवि शास्त्री के रवैये से पूरी तरह टूट गए थे अश्विन
उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा, ‘यदि आपका कोच आपको कोई चुनौती देता है, तो आप क्या करोगे? रोते हुए घर चले जाओगे और कहोगे कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा. अगर मैं उनकी जगह हूं तो एक खिलाड़ी के रूप में इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा ताकि कोच को गलत साबित कर सकूं.’
रवि शास्त्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के बीच विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. रवि शास्त्री ने कहा कि विराट ने अपनी बात रख दी थी जिसके बाद बोर्ड को भी अपना पक्ष रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian cricket, R ashwin, Ravi shastri, Ravichandran ashwin