Monday, March 7, 2022
Homeखेलरविंद्र जडेजा ने बताया, उनके दोहरे शतक से ठीक पहले क्यों की...

रविंद्र जडेजा ने बताया, उनके दोहरे शतक से ठीक पहले क्यों की गई भारतीय पारी को घोषित


Image Source : AP
Ravindra Jadeja

Highlights

  • जडेजा के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन उससे पहले पारी को घोषित कर दिया गया
  • जडेजा ने 228 गेंद में नाबाद 175 रनों की पारी खेली

रविंद्र जडेजा आसानी से शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना दोहरा शतक जड़ सकते थे लेकिन इस भारतीय ऑल राउंडर ने पारी घोषित करने का संदेश भेजा क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी टीम भी इस ‘वैरिएबल बाउंस और टर्न’ का फायदा उठा सके। जडेजा (228 गेंदों पर नाबाद 175 रन) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया जिससे भारत ने आठ विकेट पर 574 रन पर पारी घोषित की। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाकर श्रीलंकाई आक्रमण को मजाक बनाकर रख दिया। 

जडेजा के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन इस खिलाड़ी ने कहा कि वह जानते थे कि यह पारी घोषित करने का आदर्श समय था क्योंकि इससे ही उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में एक सत्र खिलाने का मौका मिलता। जडेजा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें बताया कि पिच पर ‘वैरिएबल बाउंस’ है और गेंदों ने भी टर्न करना शुरू कर दिया है। इसलिये मैंने एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है और मैंने सुझाव दिया कि हमें अब उन्हें बल्लेबाजी के लिये उतारना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जब रविंद्र जडेजा को शेन वार्न ने दिया था ‘द रॉकस्टार’ का नाम 

उन्होंने कहा, ‘‘वे पहले ही दो दिन में पांच सत्र तक क्षेत्ररक्षण करते हुए थक चुके थे। इसलिये उनके लिये आते ही बड़े शॉट खेलना और लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहना आसान नहीं था। इसलिये योजना पारी जल्द घोषित करने और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों की थकान का फायदा उठाने की थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो ऐसी कुछ गेंद थी जो टर्न हो रही थीं और नीची रह रही थीं। पिच पर खुद का ‘वैरिएशन’ था। ’’ 

बल्कि पिच ने उन्हें प्रतिद्वंद्वी कप्तान दिमुथ करूणारत्ने का विकेट हासिल करने में भी मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘गेंद स्टंप पर रखने की योजना था और अगर हमें ऐसा करते तो यह सीधी जाती या फिर उसी जगह से टर्न लेती। और ऐसा ही हुआ। मेरी पहली गेंद (करूणारत्ने को) टर्न हुई और दूसरी गेंद पर मैंने सोचा कि मैं चौथे स्टंप पर गेंद फेंकूंगा और अगर यह टर्न हुई या नीची रही तो एक विकेट लेने का मौका हमेशा था। ’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शेन वार्न को कुछ इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि

जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े और फिर मोहम्मद शमी (34 गेंदों पर नाबाद 20) के साथ नौवें विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी की। अपने शतक के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी भारत के लिये खेलता हूं तो प्रत्येक मैच में अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं। जब मुझे रन जोड़ने का मौका मिलता है तो मैं मौके को प्रदर्शन में तब्दील करने की कोशिश करता हूं इसलिये मैं बहुत खुश हूं। ’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular