Wednesday, April 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीरतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले...

रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने


नई दिल्ली. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कभी लखटकिया कार टाटा नैनो (Tata NANO) को लॉन्च कर पूरे देश में तहलका मचा दिया था. बाद में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. अब पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने उसी नैनो कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट तैयार किया है. हाल ही में इस कार पर टाटा संस के मानद चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने सफर किया.

इलेक्ट्रा ईवी ने लिंक्डइन पर इस खास मौके की तस्वीर शेयर की है. इसमें नैनो ईवी के पास रतन टाटा मौजूद दिख रहे हैं. नैनो ईवी के साथ रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू भी दिख रहे हैं. इलेक्ट्रा ईवी ने बताया कि रतन टाटा को न सिर्फ यह कार पसंद आई, बल्कि उन्होंने कार की सवारी का भी आनंद लिया.

कंपनी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है- ”यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment Of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है. हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं.”

ये भी पढ़ें- Ratan Tata: सिर्फ एक कप केक के साथ रतन टाटा ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, सादगी के कायल हुए लोग

Tata Nano EV की खासियतें
टाटा नैनो ईवी की 4 सीटों वाली कार है. इस कार की रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

Tags: Electric vehicle, Electric Vehicles, Ratan tata, Tata Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular